Kriti Sanon Birthday: बहुमुखी किरदारों से चमकी कृति सेनन की किस्मत, आज मना रहीं 35वां जन्मदिन

By अनन्या मिश्रा | Jul 27, 2025

आज यानी की 27 जुलाई को बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह इंडस्ट्री की चमकती हुई सितारा हैं। एक्ट्रेस को नेशनल अवॉर्ड जैसे बड़े सम्मान से नवाजा जा चुका है। हालांकि एक्ट्रेस की इस चमक के पीछे काफी संघर्ष और जीवन के उतार-चढ़ाव भी हैं। एक्ट्रेस ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी। तो आइए जानते हैं एक्ट्रेस कृति सेनन के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म और परिवार

बता दें कि 27 जुलाई 1990 को कृति सेनन का जन्म हुआ था। वह एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। कृति सेनन के पिता चार्टड अकाउंटेंट हैं और उनकी मां प्रोफेसर हैं। कृति हमेशा से ही फिल्मों में काम करने का सपना देखती थीं।

फिल्मी करियर

साल 2014 में कृति सेनन ने तेलुगु फिल्म 'नेनोक्कडाइन' से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टा महेश बाबू नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रखा था और फिल्म 'हीरोपंथी' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में कृति के अपोजिट टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। यह दोनों की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी। यहीं से एक्ट्रेस का करियर धीरे-धीरे ऊंचाइयों पर पहुंचने लगा।

कृति सेनन ने 'दिलवाले', 'राब्ता', 'रंगून', 'बरेली की बर्फी', और 'लुका छुपी' जैसी फिल्मों में काम किया थालेकिन एक्ट्रेस को असली पहचान साल 2021 में आई फिल्म 'मिमी' से मिली थीइस फिल्म में एक्ट्रेस ने सरोगेट मां का किरदार निभाया थाइस फिल्म के लिए कृति सेनन को नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला थाएक्ट्रेस की सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है

एक्ट्रेस कृति सेनन बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैंएक्ट्रेस ने टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'गणपत', शाहिद कपूर के साथ 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', और अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'दो पत्ती' हैइसके अलावा कृति सेनन ने भेड़िया, आदिपुरुष, हम दो हमारे दो, तेरे इश्क में और शहजादा जैसी बेहतरीन फिल्में दीं

प्रमुख खबरें

Ayurvedic Diet for Winter: सर्दियों में हेल्दी रहने के लिए इन खाद्य पदार्थों का सेवन, जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हैदराबाद में The Raja Saab के गाने के लॉन्च पर अभिनेत्री Nidhi Agarwal की सुरक्षा पर सवाल, बेकाबू भीड़ ने घेरा

ये छोटे सूअर...देसी अंदाज में Europe के नेताओं पर बुरी तरह भड़के पुतिन

Ashes: Joe Root के खिलाफ Pat Cummins का शानदार प्रदर्शन जारी, टेस्ट में 12वीं बार किया आउट