IPL में Kuldeep Yadav ने मारे Rinku Singh को चांटे, वायरल हुआ वीडियो

By रितिका कमठान | Apr 30, 2025

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 48वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ है। कोलकाता ने दिल्ली को उसके ही घर में 14 रनों से हरा दया है। अरुण जेटली स्टेडियम में मैच के बाद खिलाड़ियों ने आपस में बातचीत शुरू की। उस समय का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को थप्पड़ मारा है। ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। थप्पड़ मारे जाने के बाद रिंकू सिंह भी काफी गुस्से में दिखाई दिए।

 

कुलदीप यावद दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं जबकि रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं। दिल्ली में खेले गए मुकाबले के बाद मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में बात करते दिखे है। इस दौरान कुलदीप यादव और रिंकू सिंह भी है। बातचीत के दौरान ही कुलदीप रिंकू को किसी बात पर थप्पड़ मारते है। ऐसे में रिंकू खुद को बचाते हुए हंसने लगते है। कुछ ही देर में कुलदीप की बात को सुनकर वो चुप भी हो जाते है। कुलदीप फिर रिंकू को मारते हैं तो वो गुस्सा हो जाते है। सोशल मीडिया पर जमकर ये वीडियो चल रहा है। यूजर्स भी इस वीडियो को देखकर काफी हैरान हो गए है। यूजर्स का कहना है कि कुलदीप के व्यवहार से रिंकू सिंह नाराज हो गए है।

 

प्लेऑफ की उम्मीद अब भी

दिल्ली के खिलाफ मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की थी। कोलकाता ने 204 रन बनाए थे। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं की थी। सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी के जादू से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। 

 

इस हार के बावजूद दिल्ली की टीम 10 मैच में 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। नाइट राइडर्स इतने ही मुकाबलों में नौ अंक के साथ सातवें स्थान पर है। दिल्ली की पिछले चार मैच में यह तीसरी हार है। नाइट राइडर्स के 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम नारायण (29 रन पर तीन विकेट) और चक्रवर्ती (39 रन पर दो विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने डु प्लेसी (62 रन, 45 गेंद, सात चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और कप्तान अक्षर पटेल (43 रन, 23 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) के साथ उनकी चौथे विकेट की 76 रन की साझेदारी के बावजूद नौ विकेट पर 190 रन ही बना सकी। 

 

दिल्ली की ओर से डु प्लेसी और अक्षर के अलावा विपराज निगम (38 रन, 19 गेंद, पांच चौके, दो छक्के) ही 20 रन के आंकड़े को हार कर पाए। नाइट राइडर्स की टीम इससे पहले अंगकृष रघुवंशी (44 रन, 32 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) और रिंकू सिंह (36 रन, 25 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) की उम्दा पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी से नौ विकेट पर 204 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

प्रमुख खबरें

Year Ender 2025: महाकुंभ वाली मोनालिसा से 10 रुपये के बिस्कुट तक; 2025 के Viral Videos जिसने मचाया Internet पर गदर

Vande Bharat sleeper train का तूफानी Speed Trial, 180 kmph की रफ्तार पर भी नहीं छलका पानी का गिलास! Video

New Year पर Delhi Police का Mega Plan, चप्पे-चप्पे पर जवान, हुड़दंग मचाया तो सीधा Action

Year Ender 2025: मध्य प्रदेश की वो भयानक घटनाएं जिसने हिला दिया पूरा देश, जानें क्या हुआ