आज पूरा देश पूरे लाम पर है, जो जहाँ पर है वतन के काम पर है

By अंकित सिंह | Aug 05, 2019

सोमवार को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प पेश करते हुए गृह मंत्री अमित शाह के पुनर्गठन का संकल्प भी दोहराया। सरकार के इस फैसले पर राष्ट्रवादी कवि और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने मजेदार बात कही है। सरकार का समर्थन करते हुए कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि भारतमाता के माथे की पुरातन पीर हरने के लिए सरकार का आभार! हर नागरिक से अनुरोध है कि दशकों से लम्बित इस शल्यक्रिया के दौरान देश के साथ रहें! ये ऐतिहासिक क्षण हैं। कुमार विश्वास ने कुठ पंक्तियां भी ट्वीट की।

“दर्द कहाँ तक पाला जाए,

युद्ध कहाँ तक टाला जाए,

तू भी है राणा का वंशज,

फेंक जहाँ तक भाला जाए”

 

कुमार विश्वास ने आम नागरिकों से अपील की कि हम सब नागरिकों की ज़िम्मेदारी है कि हम सतर्क रहे, सार्वजनिक जगहों पर अधिक एकत्र न हों ! अतिउत्साह में प्रदर्शन आदि न करें ! इस ऐतिहासिक पल के शांतिपूर्ण तरीक़े से संपादित होने की ज़िम्मेदारी हम सब की भी है!

“आज पूरा देश पूरे लाम पर है,

जो जहाँ पर है वतन के काम पर है..!”

 

 

प्रमुख खबरें

विराट कोहली ने दिए एमएस धोनी के संन्यास के संकेत, सुनहरे पलों को याद कर की माही की तारीफ

ISRO Chief S Somnath ने मंदिरों में पुस्तकालय स्थापित करने की हिमायत की

मल्टी-कैप फंड्स क्या हैं? इसने एक वर्ष में 52 प्रतिशत का रिटर्न कैसे दिया? क्या इसके जरिए बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है?

Kashmir से ज्यादा तो PoK आजाद है, हमें तो यहां...मोदी सरकार पर भड़की महबूबा मुफ्ती