सोमवार को कुमारस्वामी लेंगे शपथ, राज्यपाल ने किया आमंत्रित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2018

बेंगलुरु। एच डी कुमारस्वामी ने आज कहा कि राज्यपाल ने जदएस - कांग्रेस को सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया है और नयी सरकार 21 मई को शपथ लेगी। राज्यपाल वजुभाई वाला से मिलने के बाद कुमारस्वामी ने संवाददाताओं को बताया कि राज्यपाल ने उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया है लेकिन ‘ हम इससे बहुत पहले यह कर देंगे।’ बी एस येदियुरप्पा के शक्ति परीक्षण से पहले इस्तीफा देने के कुछ देर बाद ही कुमारस्वामी ने राज्यपाल से मुलाकात की। 

 

चुनाव परिणाम के बाद एकसाथ आए जदएस और कांग्रेस पहले ही सरकार बनाने का दावा पेश कर चुके हैं। इस गठबंधन ने 117 विधायकों का समर्थन हासिल होने का दावा किया है। कर्नाटक विधानसभा की 224 में से 222 सीटों पर 12 मई को चुनाव हुए थे। इसके बाद 15 मई को घोषित परिणाम में 104 सीट के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। कांग्रेस को 78 और जदएस को 37 सीट मिले। 

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh Election: जगन मोहन रेड्डी घोषणापत्र पर बरसे चंद्रबाबू नायडू, बताया लोगों के साथ धोखा

Interview: कॉन्वेंट नहीं, साक्षा संस्कृति की एक समान शिक्षा के हैं सभी पक्षधर: निशंक

Jammu-Kashmir: श्रीनगर में लोगों का दिखा पुस्तक प्रेम, 700-800 साल पुरानी किताबों की हुई प्रदर्शनी

कभी रहा शिवसेना का गढ़, आज है AIMIM का मजबूत किला, दिलचस्प हुआ औरंगाबाद का सियासी खेल, उद्धव और शिंदे में आमने-सामने की लड़ाई