By रेनू तिवारी | Jun 28, 2023
‘आदिपुरुष’ फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर व निर्देशक ओम राऊत ने विवादित संवाद हटाने की बात कही है। इन संवादों से पूरी फिल्म आलोचना के केन्द्र में आई और धार्मिक-राजनीतिक मंचों से लेकर सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब निन्दा हुई। प्रभास और कृति सेनन-स्टारर 'आदिपुरुष' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के डायलॉग्स और कुछ सीन्स को लेकर दर्शक नाराज हैं। यहां तक कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आपत्तिजनक संवादों के लिए लेखक मनोज मुंतशिर और कुछ विवादास्पद दृश्यों के लिए फिल्म निर्माता ओम राउत को नोटिस भेजा है। अब फिल्म में कुंभकरण का किरदार निभाने वाले अभिनेता लवी पजनी ने संवादों पर अपनी राय साझा की है।
फिल्म के डायलॉग्स से 'आदिपुरुष' एक्टर लवी पजनी भी हैं 'आहत'
फिल्म 'आदिपुरुष' में रावण के भाई 'कुंभकर्ण' का किरदार लवी पजनी ने निभाया था। फिल्म के डायलॉग्स को लेकर काफी आलोचना हो रही है और अब लवी ने भी इस पर अपनी राय शेयर की है। फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''जब फिल्म की शूटिंग होती है तो कलाकार तमाम विवादों से अंजान रहते हैं। हालांकि फिल्म के विवादित डायलॉग अब हटा दिए गए हैं, लेकिन एक हिंदू होने के नाते मैं भी आहत हूं।
लवी पजनी के बारे में
लवी पजनी हिंदी और पंजाबी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता हैं। 'आदिपुरुष' में कुंभकर्ण का किरदार निभाने के अलावा वह 'बाहुबली 2' में कालक्य के किरदार में भी नजर आए थे। 'आदिपुरुष' का हिस्सा बनने के लिए उन्हें अपना वजन छह से सात किलो बढ़ाना पड़ा, जिसके बाद उनका वजन 142 किलो हो गया।
आदिपुरुष के बारे में
आदिपुरुष 16 जून को रिलीज़ होने के बाद से ही आलोचना का शिकार हो रही है। इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है, जबकि मनोज मुंतशिर ने संवाद लिखे हैं। फिल्म में प्रभास राघव की भूमिका में, कृति सेनन जानकी की भूमिका में और सैफ अली खान लंकेश की भूमिका में हैं। सनी सिंह ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई और देवदत्त नागे को भगवान हनुमान के रूप में देखा गया।