कुणाल घोष ने कोलकाता पुलिस प्रमुख पर आरोप लगाते हुए सीबीआई को लिखा पत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2019

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कुणाल घोष ने मंगलवार को जांच एजेंसी को पत्र लिखकर कोलकाता पुलिस प्रमुख पर शिलांग में पूछताछ के दौरान उपजे सबूत के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। सीबीआई ने सारदा चिटफंड मामले में कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार के साथ संयुक्त रूप से घोष से शिलांग में पूछताछ की थी। घोष से दो दिन की पूछताछ सोमवार को समाप्त हुई। उन्होंने मांग की है कि उनसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मुकुल रॉय के साथ संयुक्त रूप से पूछताछ की जानी चाहिए क्योंकि यह सीबीआई के लिए मददगार हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: कोलकाता पुलिस प्रमुख, पूर्व सांसद पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष हुए पेश

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि मैंने सीबीआई को एक पत्र लिखा है, जिसमें मैंने कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार पर स्पष्ट तरीके से आरोप लगाया है कि शिलांग में मेरे साथ संयुक्त रूप से पूछताछ किए जाने के बाद उपजे सबूत के साथ वह छेड़छाड़ कर सकते हैं। इस संबंध में जब कोलकाता पुलिस प्रमुख से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अब तक केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनसे कोई सवाल नहीं पूछा है, ‘‘ अगर सीबीआई की तरफ से किसी भी तरह के सवाल पूछे जाते हैं तो हम उसका जवाब देंगे। 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला