कुरनूल हादसा: निजी बस का मालिक गिरफ्तार, जमानत मिली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2025

आंध्र प्रदेश हाल ही में यहां 19 लोगों को मौत की नींद सुला देने वाली एक घातक सड़क दुर्घटना में शामिल निजी बस के मालिक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। बाद में स्थानीय अदालत ने बस के मालिक को जमानत दे दी थी।

पुलिस के अनुसार, बेंगलुरु जा रही एक निजी बस में 24 अक्टूबर को तड़के एक दोपहिया वाहन के टकराने के बाद आग लग गयी थी। आग तब लगी जब एक मोटरबाइक, जिसका ईंधन कैप खुला था, वाहन के नीचे आकर घिसट गई और हादसे में 19 लोगों की मौत हो गयी।

कुरनूल रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) कोया प्रवीण ने पीटीआई- को बताया, हमने वी विनोद कुमार को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे जमानत दे दी गई।

अदालत ने दलीलें सुनने के बाद कहा कि सभी उल्लंघन मोटर वाहन (एमवी) अधिनियम के तहत कम्पाउंडेबल आफेंस हैं। कम्पाउंडेबल आफेंस ऐसे मामले होते है जिनमें आरोपी और पीड़ित आपस में समझौता कर सकते है।

उन्होंने बताया कि कुमार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) अधिनियम की धारा 105 और 106 के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम के कई उल्लंघनों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, मालिक ने जानबूझकर बस में संरचनात्मक परिवर्तन किए, जिससे गैर इरादतन हत्या का मामला बनता है। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि स्लीपर कोच के डिजाइन के कारण आपातकालीन निकास द्वार और अन्य अग्नि सुरक्षा उपाय बाधित हो रहे थे।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई