कोरोना वायरस से जुड़ी चिंताओं के कारण अमेरिकी ओपन में नहीं खेलेंगे किर्गियोस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 02, 2020

सिडनी। स्टार टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस कोरोना वायरस से जुड़ी चिंताओं और कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले ‘सैकड़ों और हजारों अमेरिकियों’ के सम्मान में अमेरिकी ओपन से हट गए हैं। किर्गियोस ने रविवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर कहा कि उन्हें 31 अगस्त से तीन सितंबर तक टूर्नामेंट के आयोजन की अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) की योजना से कोई समस्या नहीं है।

इसे भी पढ़ें: अब UAE में दो दिनों में पासपोर्ट रिन्यू करा सकेंगे भारतीय

किर्गियोस हालांकि कोरोना वायरस महामारी के बीच सुरक्षा और स्वास्थ्य चिंताओं का हवाला देकर इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से हट गए। इससे पहले आस्ट्रेलिया की उनकी साथी और दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी ऐश बार्टी भी फ्लशिंग मिडोज पर होने वाले टूर्नामेंट से हट गईं थीं।

इसे भी पढ़ें: क्या लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे इरफान पठान, जानिए कब और कहां होगा मैच

किर्गियोस ने वीडियो में कहा, ‘‘मैं इस साल अमेरिकी ओपन में नहीं खेलूंगा। मुझे हालांकि काफी दुख है कि मैं शानदार खेल आयोजन स्थलों में से एक आर्थर ऐश स्टेडियम में नहीं खेल पाऊंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं अपने साथी आस्ट्रेलियाई, जान गंवाने वाले सैकड़ों और हजारों अमेरिकी, आप सभी के लिए हट रहा हूं। यह मेरा फैसला है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress