उत्तर प्रदेश के अमेठी में करंट लगने से श्रमिक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2025

अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र में एक निजी कंपनी में काम करने वाले श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात की है जब चिलौली गांव का निवासी रमन तिवारी ड्यूटी के दौरान बिजली के तार के संपर्क में आ गया।

कमरौली थाना प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि तिवारी जगदीशपुर के बीएचईएल के रोड संख्या-चार के सामने स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था।

मृतक के चाचा प्रवेश कुमार तिवारी ने गंभीर आरोप लगाया कि कंपनी ने घटना को छिपाने का प्रयास किया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘परिवार को कई घंटों तक जानकारी नहीं दी गई। जब हमारे फोन का जवाब नहीं मिला, तो हम कंपनी पहुंचे और तब हमें बताया गया कि रमन की मौत करंट लगने से हुई है।

प्रमुख खबरें

कोलकाता मेसी इवेंट की पूरी सच्चाई आई सामने: 100 करोड़ का हिसाब, सुरक्षा में भारी चूक, मंत्री के दावों पर सवाल

BCCI का गेम चेंजर फैसला: महिला घरेलू क्रिकेटरों की Match Fee का कोटा बढ़ा, सालों की मांग हुई पूरी!

Jacob Duffy की घातक गेंदबाज़ी पर अश्विन हुए मुरीद, तोड़ा रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड

Asia Cup final के बाद बवाल, PCB ICC में करेगा शिकायत; भारतीय खिलाड़ियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप