Ladakh Lok Sabha Seat: भाजपा ने मौजूदा सांसद का काटा टिकट, ताशी ग्यालसन पर लगाया दांव

By अंकित सिंह | Apr 23, 2024

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव में लद्दाख से अपने मौजूदा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल को हटाकर ताशी ग्यालसन को मैदान में उतारा है। लद्दाख में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में जामयांग सेरिंग नामग्याल ने निर्दलीय उम्मीदवार सज्जाद हुसैन को 10,930 वोटों के अंतर से हराया। आगामी चुनाव में कांग्रेस, जो I.N.D.I.A ब्लॉक का हिस्सा है, ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

 

इसे भी पढ़ें: Kaiserganj Lok Sabha Seat: कैसरगंज में पसरा सन्नाटा मतदाताओं को कर रहा है मायूस


नामग्याल को हटाने का भाजपा का फैसला लेह में बौद्धों के एक वर्ग के बीच सत्तारूढ़ दल के प्रति नाराजगी के बीच आया है। स्थानीय सूत्रों ने कहा कि ग्यालसन, जो एक वकील भी हैं, इस सीट पर भाजपा की पकड़ बनाए रखने के लिए बेहतर स्थिति में हैं, जिसमें मुस्लिम बहुल कारगिल भी शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र में 20 मई को मतदान होना है।

प्रमुख खबरें

Indian Navy के विमान की Goa Airport पर Emergency Landing

ED भाजपा की ‘राजनीतिक शाखा’ के रूप में कार्य कर रही है : Aam Aadmi Party

Sikkim में भूस्खलन के बाद मलबे में फंसे छह व्यक्तियों को निकाला गया

Mohini Ekadashi 2024: एकादशी के दिन करें लड्डू गोपाल जी का मोहिनी रुप श्रृंगार, सौभाग्य में वृद्धि होगी