‘लाडली बहना’ भारत के इतिहास की सबसे बड़ी योजना है : शिवराज सिंह चौहान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2023

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश की ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना’ योजना भारत के इतिहास की सबसे बड़ी योजना है। चौहान ने मुरैना जिले के कैलारस कस्बे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘लाडली बहना, ये साधारण योजना नहीं है, ये भारत के इतिहास की सबसे बड़ी योजना है। बहनों के सम्मान के आगे (इस योजना के तहत सालाना खर्च किए जा रहे) 15,000 करोड़ रुपये कुछ नहीं है।’’ ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना’ योजना के तहत प्रदेश की 1.25 करोड़ महिलाओं को इस साल जून से प्रतिमाह 1,000 रुपये दिए जा रहे हैं और चौहान ने 27 अगस्त को इसे बढ़ाकर अक्टूबर से 1,250 रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा की है।

इस साल अल्पवर्षा के कारण संकट का सामना कर रहे किसानों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘किसान भाइयों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज भाजपा की सरकार ने दिया।किसानों को मैं अल्पवर्षा के कारण हुए संकट के पार निकालकर ले जाऊंगा।’’ चौहान ने कहा कि हम मध्य प्रदेश में निवेश लेकर आएंगे ताकि व्यापार और उद्योग बढ़े। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कमलनाथ ने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया। कमलनाथ ने हमारी सभी योजनाएं बंद कर दी। एक योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाले 16,000 रुपये बंद कर दिये। (मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत) बेटियों की शादी कराकर पैसे नहीं दिये।

बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा बंद कर दी।’’ चौहान ने कहा कि हम बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा के लिए ले जा रहे हैं। ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत, राज्य सरकार पात्र जोड़ों को वित्तीय सहायता के रूप में 56,000 रुपये प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जनता के कल्याण के लिए एक-एक करके कई योजनाएं शुरू कर रही है। चौहान ने कहा, ‘‘व्यापार बढ़े, व्यापार और सरल हो, गरीब किसान, बेटा-बेटी और आम जनता की जिंदगी सुधरे उसमें मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ऐसे यशस्वी नेता हैं जिन्होंने पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है।

चौहान ने कहा कि आज दिल्ली में पूरी दुनिया जी20 शिखर सम्मेलन में आई है। प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे विश्व में ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का उद्घोष कर दिया है। विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और उनके साथी जिंदगी भर लड़ते रहे। अब सारे भ्रष्ट लोग एक हो रहे हैं। ये सनातन धर्म को गाली दे रहे हैं। ये सनातन धर्म, हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं।’’ चौहान ने कहा, ‘‘दुनिया की कोई भी ताकत आ जाए लेकिन सनातन धर्म को खत्म नहीं कर सकती।

प्रमुख खबरें

Saphala Ekadashi 2025: भूलकर भी एकादशी व्रत के दिन न करें ये 5 गलतियां; वरना खंडित हो जाता उपवास, इन नियमों का रखें खास ध्यान

वोट चोरी का आरोप, BJP की वॉशिंग मशीन पर तीखा वार, Priyanka Gandhi का मोदी सरकार पर हल्लाबोल

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत