बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगे लक्ष्य सेन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2018

नयी दिल्ली। उभरते खिलाड़ी लक्ष्य सेन और आकर्षि कश्यप जकार्ता में 14 से 22 जुलाई के बीच होने वाले बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। टूर्नामेंट मिश्रित टीम प्रारूप और व्यक्तिगत चैंपियनशिप में खेला जाएगा। मिश्रित टीम स्पर्धा 14 से 17 जुलाई के बीच जबकि व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा 18 जुलाई से होगी। टूर्नामेंट में पूर्व जूनियर विश्व नंबर एक लक्ष्य, प्रियांशु राजावत, अमर फरोग और किरण जॉर्ज लड़कों के एकल वर्ग में खेलेंगे जबकि लड़कियों के एकल वर्ग में आकर्षि और एस कविप्रिया खेलेंगी।

युवा एवं प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी मंजीत सिंह ख्वैराकपम, डिंकू सिंह, विष्णुवर्धन गौड़ और श्री कृष्ण साई कुमार पोडिले लड़कों के युगल वर्ग में जबकि सिमरन सिंघी, रितिका ठाकेर, के प्रीति और सृष्टि जुपुड़ी लड़कियों के युगल वर्ग में खेलेंगी। लड़कों की टीम में एडविन जॉय, ओरिजित चलिहा, बी साई रोहित और आकाश चंद्रन जबकि लड़कियों की टीम में नफीसा सारा सिराज, मेधा शशिधरन और दीप्ति कुईती भी शामिल होंगी। टीम जकार्ता के लिए कल रवाना होगी। 

प्रमुख खबरें

PM Modi 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

प्याज निर्यात से प्रतिबंध हटाने से पहले निर्वाचन आयोग की अनुमति ली गई : सूत्र

रूसी हमले में यूक्रेन का गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त, भागने को मजबूर हुए ग्रामीण

Gurugram में व्हाट्सएप के जरिए देहव्यापार गिरोह चलाने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार