लालू यादव के नाती Singapore में लेंगे Military Training, मां रोहिणी बोलीं- यह गर्व का पल

By अंकित सिंह | Jan 07, 2026

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नाती आदित्य ने सिंगापुर में अपना अनिवार्य दो वर्षीय बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। यह खबर उनकी मां रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर साझा की, जहां उन्होंने अपने बेटे के इस फैसले पर गर्व व्यक्त किया और उन्हें निडर, अनुशासित और दृढ़ निश्चयी बताया। सिंगापुर में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण अनिवार्य है। आचार्य ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उनके सबसे बड़े बेटे आदित्य ने 18 वर्ष की आयु में प्री-यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण (बीएमटी) शुरू करने के लिए सिंगापुर के लिए प्रस्थान किया। 

 

इसे भी पढ़ें: Maithili अस्मिता पर सियासत? AAP MLA Sanjeev Jha ने CM Nitish Kumar को लिखी चिट्ठी


रोहिणी आचार्य ने कहा कि यह पल परिवार के लिए बेहद भावुक क्षण था और उन्होंने आगे कहा कि जीवन की सबसे कठिन चुनौतियों से ही शक्ति और चरित्र का निर्माण होता है। उन्होंने लिखा कि आज मेरा दिल गर्व से भरा है। 18 साल की उम्र में प्री-यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद, हमारा बड़ा बेटा आदित्य दो साल के बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए जा रहा है... आदित्य... तुम बहादुर, साहसी और अनुशासित हो। जाओ और दिखाओ कि तुम किस काबिल हो। हमेशा याद रखना कि योद्धा जीवन की सबसे कठिन लड़ाइयों में ही बनते हैं... हमारा सारा प्यार और हौसला हमेशा तुम्हारे साथ है।

 

इसे भी पढ़ें: Bihar के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पिता के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार


आचार्य अपने पति समरेश सिंह के साथ कई सालों से सिंगापुर में रह रही हैं। यह ध्यान देने योग्य है कि आदित्य का बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण में नामांकन स्वैच्छिक सैन्य सेवा नहीं है। इस कार्यक्रम में शामिल होकर, वह सिंगापुर की कानूनी रूप से अनिवार्य राष्ट्रीय सेवा (एनएस) पूरी कर रहा है, जिसके तहत सभी पुरुष नागरिकों और दूसरी पीढ़ी के स्थायी निवासियों को वयस्क होने के बाद दो साल की पूर्णकालिक सेवा करना अनिवार्य है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय सेवा सिंगापुर सशस्त्र बलों (एसएएफ), सिंगापुर नागरिक रक्षा बल (एससीडीएफ) या सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) में पूरी की जा सकती है। यह आवश्यकता सभी पर समान रूप से लागू होती है, और इससे बचने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

प्रमुख खबरें

आतंकवाद पर अब होगा Digital Strike, Amit Shah बोले- NIDMS बनेगा देश का सुरक्षा कवच

PM Modi के परीक्षा पे चर्चा का Countdown शुरू, Students-Parents के पास रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका।

बेटी को न्याय दिलाना प्राथमिकता, Ankita Bhandari केस में CM Dhami का बड़ा ऐलान, CBI करेगी जांच

MEA Weekly Briefing: भारत ने US और China को लेकर अपनाया सख्त रुख, अमेरिकी नेताओं के झूठ भी कर दिये उजागर