Lalu Yadav Health Update: दिल्ली एम्स में भर्ती हैं लालू यादव, जानें अब कैसी है आरजेडी सुप्रीमो की तबियत?

By अंकित सिंह | Apr 03, 2025

आरजेडी अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (76) को बुधवार को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। प्रसाद को कार्डियो-न्यूरो सेंटर के कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है, जहां कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. राकेश यादव के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है। डॉक्टरों के मुताबिक लालू यादव की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है। पटना में कुछ देर भर्ती रहने के बाद उन्हें रात करीब 9:35 बजे एम्स लाया गया। उनके पुत्र और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि प्रसाद की पीठ और हाथ पर घाव हो गए हैं, जिसका इलाज दिल्ली में कराने की उन्हें उम्मीद है।

 

इसे भी पढ़ें: 'सारी जमीनें हड़प ली, सख्त कानून बने...', वक्फ बिल पर चर्चा के बीच वायरल हुआ लालू यादव का पुराना वीडियो


तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पिता पहले फ्लाइट से दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन अचानक उनका रक्तचाप गिर गया। यादव ने कहा, "हमने उन्हें पारस अस्पताल पहुंचाया, जहां नसों के माध्यम से उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ। उन्होंने एयर एंबुलेंस के बजाय नियमित फ्लाइट से यात्रा करने का फैसला किया।" प्रसाद को मधुमेह है और पहले उनका हृदय शल्य चिकित्सा और किडनी प्रत्यारोपण हो चुका है। कल उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बिहार के पटना स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

इसे भी पढ़ें: न्यायालय ने बिहार में पुल ढहने की घटनाओं से संबंधित याचिका पटना उच्च न्यायालय स्थानांतरित की


तेजस्वी यादव ने कहा था फिलहाल उनकी हालत सामान्य है, उन्हें आगे के इलाज के लिए जल्द ही दिल्ली एम्स ले जाया जाएगा। 'लालू यादव कालेजे वाले आदमी हैं'। जल्द ही वह स्वस्थ हो जाएंगे।  तेजस्वी ने कहा, ‘‘लालू जी दोपहर दिल्ली जाने के लिए हवाई अड्डा पहुंचे। मेरी मां राबड़ी देवी उनके साथ थीं। अचानक रक्तचाप में गिरावट देखी गई, जिसके बाद हम उन्हें पारस अस्पताल ले गए।’’ प्रसाद को चारा घोटाला मामलों में दोषी ठहराया गया था और स्वास्थ्य कारणों से वह कई वर्षों से जमानत पर बाहर हैं।

प्रमुख खबरें

उसे पेट और छाती पर मारो, वो मर जाएगा..क्रूर हमले के बाद देहरादून के पत्रकार की मौत, दो लोग गिरफ्तार

Nitish Kumar Hijab Controversy | नीतीश कुमार के हिजाब हटाने के सपोर्ट में दिए बयान पर संजय निषाद की सफाई, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी हुई हमलावर

Shilpa Shetty और Raj Kundra के खिलाफ 60 करोड़ केस में खुला नया पन्ना, मुंबई पुलिस ने जोड़ी धोखाधड़ी की नयी धारा

सरकार का लक्ष्य राजमार्ग निर्माण की गति बढ़ाकर 60 किलोमीटर प्रतिदिन करना: Gadkari