Lamborghini की भारत में बिकने वाली कारों में 2024 के अंत तक हाइब्रिड प्रौद्योगिकी होगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2023

इटली की सुपर कार कंपनी लैम्बॉर्गिनी की 2024 के अंत तक अपने भारतीय मॉडलों में हाइब्रिड प्रौद्योगिकी लगाने की योजना है। कंपनी के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी का उद्देश्य आने वाले वर्षों में अपनी कारों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन को कम करना है। कंपनी ने देश की सतत कराधान नीति पर भरोसा जताया है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि वह कर में किसी भी तरह की कटौती का स्वागत करेगी।

कंपनी वर्तमान में देश में तीन मॉडल - प्रीमियम एसयूवी यूरूस और दो सुपर स्पोर्ट्स कार ‘हुराकन टेक्निका’ और ‘एवेंटाडोर’ बेचती है। इन मॉडल की कीमतें तीन करोड़ रुपये से ऊपर हैं। लैम्बॉर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने पीटीआई-से कहा, ‘‘हमारी योजना 2024 के अंत तक अपनी सभी मॉडल श्रेणी को हाइब्रिड करने की हैं। इसी कड़ी में इस साल हमारे पास पहला नया हाइब्रिड मॉडल वी12 होगा। उसके बाद 2024 में यूरूस का हाइब्रिड मॉडल और एक नया वी10 भी होगा।’’ अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारा इरादा 2025 तक अपने वाहनों से उत्सर्जन में 50 प्रतिशत तक की कमी लाने का है।

प्रमुख खबरें

Digvijay Singh के विचारों का Shashi Tharoor ने किया समर्थन, कहा- संगठन को मजबूत किया जाना चाहिए

Manipur में हथियार और गोला-बारूद जब्त, दो लोग गिरफ्तार

फरहान अख्तर की 120 बहादुर का इंतजार खत्म! इस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म, जानें रिलीज की तारीख

Palghar में 6.39 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त; दुकानदार गिरफ्तार