सावधान! अगर आप जा रहे हैं कश्मीर तो आपके लिए ये खबर पढ़ना है जरूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2018

बनिहाल। रामसू के निकट गंगरू में शनिवार को भूस्खलन के कारण 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। इस दौरान सैकड़ों वाहन फंस गए। अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग पर बनिहाल-रामबन खंड के पास भूस्खलन हुआ । वाहनों की आवाजाही जल्द बहाल करने के लिए सड़क को साफ करने का काम भी शुरू किया गया।

इसे भी पढ़ें: भारी भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद

उन्होंने बताया, ‘भूस्खलन के कारण दिन में ग्यारह बजे जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात बाधित हुआ। सड़क की सफाई का काम पूरी रफ्तार से चल रहा है और जल्द ही यातायात बहाल होने की उम्मीद है।’ कश्मीर को बाकी देश से जोड़ने वाली सड़क पर बुधवार को जवाहर सुरंग के आसपास भारी बर्फबारी के कारण यातायात बाधित हुआ। बर्फबारी की वजह से सड़कों पर फिसलन बढ़ गयी। दो दिनों तक बंद रहने के बाद शुक्रवार को राजमार्ग पर एक तरफ से यातायात बहाल हो गया। सड़क बंद होने से 1800 गाड़ियां फंस गयी थी। 

प्रमुख खबरें

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America

World Cup में Surya तीसरे नंबर पर उतरें , भारत और वेस्टइंडीज का फाइनल चाहते हैं Lara