By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2026
ईरान के सरकारी टेलीविजन ने मंगलवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों पर की गई कार्रवाई में हुई काफी संख्या में लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा कि देश में “बहुत सारे शहीद” हुए हैं।
खबर में ‘शहीद फाउंडेशन’ के प्रमुख अहमद मूसावी के हवाले से यह बात कही गई है। समाचर प्रस्तोता ने एक बयान पढ़ा जिसमें कहा गया था कि “सशस्त्र और आतंकवादी समूहों” ने देश को “ईश्वर के समक्ष बहुत सारे शहीदों को पेश करने” के लिए प्रेरित किया। कार्यकर्ताओं द्वारा मृतकों की संख्या 2,000 से अधिक होने की बात कहे जाने के बाद यह स्वीकारोक्ति सामने आई।