लता मंगेशकर अब भी अस्पताल में, सेहत में हो रहा सुधार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2019

मुंबई। हिंदी सिनेमा की विख्यात गायिका लता मंगेशकर की सेहत के बारे में उनकी भांजी ने सोमवार को बताया कि उनकी ‘सेहत में सुधार’ हो रहा है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि मंगेशकर को अस्पताल से छुट्टी कब मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: लता मंगेशकर के इस जबरा फैन ने सहेजे उनके गीतों के 7,600 दुर्लभ ग्रामोफोन रिकॉर्ड

उन्हें को 11 नवंबर को सांस लेने में दिक्कत के बाद आईसीयू में भर्ती किया गया था और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। यह स्पष्ट नहीं है कि मंगेशकर अब भी आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं या नहीं। मंगेशकर की भांजी रचना शाह ने बताया, ‘‘वह अच्छा कर रही हैं। हम खुश हैं।’’

इसे भी पढ़ें: लता मंगेशकर की हालत काफी बेहतर, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

जब उनसे अस्पताल से छुट्टी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘अस्पताल से छु्ट्टी अभी महत्वपूर्ण नहीं है, जरूरी यह है कि उनकी सेहत कितनी बेहतर हो रही है।’’ सात दशक के अपने लंबे करियर में मंगेशकर ने विभिन्न भाषाओं में 30,000 से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जा चुका है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!