#LatestHindiNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 02 August 2019

By अर्चना द्विवेदी | Aug 02, 2019

कम नहीं हो रहा ट्रंप का कश्मीर राग, बोले- भारत चाहे तो मध्यस्थता को तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के मसले पर मध्यस्थता की पेशकश को दोहराया है। कश्मीर मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर दोंनों देस चाहें तो वह मध्यस्थता के लिए तैयार हैं। इस बीच  भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार सुबह बैंकॉक में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मुलाकात की. विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने माइक पोम्पियो को साफ कर दिया है कि अगर कश्मीर मुद्दे पर बात होती है तो यह भारत और पाकिस्तान के बीच का मसला है, इसलिए दोनों देशों में ही बात होगी.

राम माधव ने कहा आतंकवाद के समर्थकों को सबक सिखाए बिना घाटी में शांति संभव नहीं

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने बृहस्पतिवार को कहा कि क्षेत्रीय दल जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं और जब तक उन्हें सबक नहीं सिखाया जाता तब तक यहां शांति कायम नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने अपने हितों के कारण अप्रत्यक्ष तौर पर आतंकवाद को पनपने दिया या फिर कई बार तो प्रत्यक्ष तौर पर इसका समर्थन किया।

कश्मीर घाटी में हलचल तेज, अचानक तैनात किए गए 28 हजार सुरक्षाकर्मी

कश्मीर में सुरक्षा बलों की 280 से अधिक कंपनियां तैनात की जा रही हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों को शहर के अतिसंवेदनशील इलाकों तथा घाटी की अन्य जगहों पर तैनात किया जा रहा है। इनमें अधिकतर सीआरपीएफ कर्मी हैं। सूत्रों ने कहा कि इस तरह अचानक 280 से अधिक कंपनियों (28,000 सुरक्षा कर्मियों) को देर शाम तैनात किये जाने का कोई कारण नहीं दिया गया है। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती वहां की सुरक्षा की स्थिति और फेरबदल की जरूरत पर आधारित होती है, और ऐसी बातों पर सार्वजनिक तौर पर चर्चा नहीं की जा सकती।

दिल्ली समेत देशभर के डॉक्टर तीसरे दिन भी हड़ताल पर

नेशनल मेडिकल कमिशन बिल के खिलाफ डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली में एम्स के डॉक्टर तीसरे दिन भी हड़ताल पर हैं. डॉक्टरों के विरोध के बीच गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार ने राज्यसभा में एनएमसी बिल को पास करा दिया, जबकि 29 जुलाई को लोकसभा में यह बिल पास हो गया था. पूरे देश के डॉक्टर इस बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. 

प्रियंका गाँधी ने कहा SC का फैसला UP में फैसे जंगल राज और सरकार की नाकामी पर मुहर

उच्चतम न्यायालय द्वारा उन्नाव बलात्कार कांड से जुड़े सभी पांच मुकदमों की सुनवाई दिल्ली स्थानांतरित किए जाने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को दावा किया कि शीर्ष अदालत का निर्णय उत्तर प्रदेश में फैले ‘‘जंगल राज’’ और योगी सरकार की विफलता पर मुहर है।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए