कश्मीर में ताजा बर्फबारी, श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग अभी भी बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2017

श्रीनगर। कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में बर्फबारी की वजह से पारा गिर गया है। वहीं श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार दूसरे दिन भी वाहनों के लिए बंद है। यातायात विभाग के अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग अभी भी बंद है और आज भी इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही की मंजूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि राजमार्ग से बर्फ हटाने का काम चल रहा है और सिर्फ फंसे वाहनों को ही यहां से गुजरने की मंजूरी आज शाम तक मिल सकती है।

 

घाटी में भारी बर्फबारी की वजह से पूरे साल कश्मीर को देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने वाले इस अकेले राजमार्ग को सोमवार को बंद कर दिया गया था। घाटी के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार रात बर्फबारी जारी थी लेकिन आज मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सोमवार रात 0.5 मिमी बर्फबारी हुई। उन्होंने बताया कि रात के समय शहर के तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और तापमान शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। पर्यटकों के बीच मशहूर गुलमर्ग में 1.2 मिमी बर्फबारी हुई और तापमान शून्य से 10.2 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। अधिकारी के मुताबिक यह घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा। लद्दाख क्षेत्र के लेह में तापमान शून्य से 13.7 डिग्री नीचे चला गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने घाटी के विभिन्न हिस्सों में आज से दो दिनों तक बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है।

 

प्रमुख खबरें

कांग्रेस का घोषणापत्र लागू हुआ तो भारतीय अर्थव्यवस्था ‘दुर्बल पांच’ में आ जाएगी: Sitharaman

ठाणे में इमारत में आग लगने से 20 बिजली मीटर नष्ट हुए, कोई हताहत नहीं

Poonch Attack: आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान दूसरे दिन भी जारी

Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं