By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 24, 2025
दिल्ली-एनसीआर में कहीं भी दूर स्थान पर आने-जाने के लिए सबसे पहले एक ही नाम आता है चलो OLA-UBER कैब्स बुक करते हैं। जबसे भारत में प्राइवेट कैब्स कंपनी की सर्विसेज आई है, तब से लोग आसानी से कैब के जरिए कहीं भी पहुंच जाते हैं। अब भारत में जल्द ही ओलो-उबर जैसी सरकारी कैब की शुरुआत होने वाली है। देश की पहली सहकारी टैक्सी सेवा दिसंबर से शुरू हो रही है। इसे भारत टैक्सी का नाम दिया है। बता दें कि, 650 ड्राइवरों के साथ इसका पायलट प्रोजेक्ट नवंबर में दिल्ली से शुरु होगा। इसके बाद अगले महीने से देश के बाकी राज्यों में इसका विस्तार होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि तब तक इससे 5 हजार ड्राइवर और महिला 'सारथी' इससे जुड़ जाएंगी।
सुरक्षा को लेकर ओला-उबर में सवाल उठें
अभी तो ओला-उबर जैसी निजी कंपनियां टैक्सी की सर्विस दे रही हैं। हालांकि, अक्सर देखा गया है कि इनमें सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहते हैं। इसी वजह से केंद्र सरकार खुद की निगरानी वाली टैक्सी सर्विस लेकर आ रही है।
भारत टैक्सी को कौन चलाएगा
- आपको बता दें कि, यह सदस्यता आधारित मॉडल है, जिसे सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड चलाएगा। इसकी स्थापना जून में 300 रुपये करोड़ की रकम के साथ हुई है।
- यह एक एप आधारित सेवा डिजिटल इंडिया का हिस्सा है। इसका संचालन परिषद होगी, इसमें अमूल के एमडी जयेन मेहता चेयरमैन और एनसीडीसी के उप प्रबंधक निदेशक रोहित गुप्ता वाइस चेयरमैन हैं।
- इसके साथ ही 8 अन्य सदस्य भी हैं, जो देश की विभिन्न सहकारी समितियों से जुड़े होंगे। इस बोर्ड की पहली मीटिंग 16 अक्टूबर को हो गई है।
कब शुरु होगी सर्विस
भारत टैक्सी का एप बिल्कुल ओला-उबर जैसा होगा, जो नवंबर में एप स्टोर्स से डाउनलोड कर पाएंगे। इस एप में आप हिंदी, गुजराती, मराठी और अंग्रेजी भाषा का प्रयोग कर सकते हैं।
ड्राइवर को होगा फायदा
इस एप को आ जाने से हर राइड की 100% कमाई ड्राइवर को मिलेगी। इन्हें बस दैनिक, साप्ताहिक या फिर मासिक शुल्क देना होगा, जो काफी सामान्य रहेगा।