Lava का स्मार्टफोन बाजार में 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य, पेश किया अग्नि-3

By Prabhasakshi News Desk | Oct 04, 2024

नयी दिल्ली । मोबाइल फोन बनाने वाली घरेलू कंपनी लावा इंटरनेशनल ने 20,000-25,000 रुपये के स्मार्टफोन खंड में 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने ‘रियर डिस्प्ले हैंडसेट’ अग्नि-3 को बाजार में उतारने की घोषणा के साथ यह बात कही। लावा इंटरनेशनल के कार्यकारी निदेशक सुनील रैना ने कहा कि स्मार्टफोन कारोबार के दोबारा शुरू होने के बाद से कंपनी की अग्नि शृंखला ने कई गुना वृद्धि दर्ज की है। 


उन्होंने कहा, “अग्नि-3 के माध्यम से हम ऐसे युवा प्रौद्योगिकी-प्रेमी लोगों को लक्षित कर रहे हैं जो गेमिंग में रुचि रखते हैं, सोशल मीडिया आदि पर सक्रिय हैं। अग्नि-3 के साथ हम ऑनलाइन क्षेत्र में 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के स्मार्टफोन खंड में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद करते हैं।” अग्नि-3 की कीमत 19,999 रुपये से 22,999 रुपये तक है। रियर डिस्प्ले फिलहाल कुछ प्रीमियम खंड के फ्लिप फोन में उपलब्ध है, लेकिन किसी भी ‘बार’ (सामान्य स्मार्टफोन) फोन में नहीं। 


रैना ने कहा कि स्मार्टफोन कारोबार के फिर से शुरू होने के बाद से कंपनी की अग्नि शृंखला में कई गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, “अग्नि-2 ने अग्नि-1 की तुलना में 650 प्रतिशत की वृद्धि की और उम्मीद है कि अग्नि-3 भी अग्नि-2 की तुलना में 200-300 प्रतिशत से अधिक वृद्धि करेगा।” लावा नौ अक्टूबर से अग्नि-3 को ई-कॉमर्स मंच अमेजन पर बेचेगी। कंपनी ने करीब 500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है और 2025-26 तक 30,000 रुपये से कम कीमत वाले खंड में 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: अदालत में पेशी पर लाया गया इनामी बदमाश हुआ फरार, बाद में गिरफ्तार

Aravalli से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी: Bhajanlal Sharma

United States में एक बंदूकधारी ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की

Gujarat government ने 26 Senior IAS officers का किया तबादला