Lava blaze dragon 5G हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, जानें कीमत

By Kusum | Jul 25, 2025

Lava blaze dragon 5G भारत में लॉन्च हो गया है। ये स्मार्टफोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट 50MP के प्राइमरी कैमरा वाले सेटअप के साथ आता है, जो AI फीचर्स से लैस है। फ्रंट में कंपनी ने 8MP का कैमरा है।

ये हैंडसेट बजट प्राइस पॉइंट पर आता है। कंपनी ने इसे 10 हजार रुपये से कम कीतम पर लॉन्च किया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 के साथ आता है, जिसे कंपनी दो साल का सिक्योरिटी अपडेट देगी।

कीमत

Lava blaze dragon 5G को कंपनी ने 9999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। ये कीमत फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। ध्यान रहे कि फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में ही लॉन्च हुआ है। इसे आप दो कलर ऑप्शन- गोल्डन मिस्ट और मिडनाइट मिस्ट में खरीद सकते हैं।

इसे आप अमेजन से 1 अगस्त से खरीद सकते हैं। कंज्यूमर्स को 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी 1000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। कंज्यूमर्स फ्री सर्विस एट होम का फायदा उठा सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स?

Lava blaze dragon 5G में 6.74 इंच का एचडी + डिस्प्ले मिलता है, जो 2.5D डिस्प्ले है। स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 450 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 4GB LPDDR4x RAM मिलता है।

वहीं इसमें स्टोरेज 128GB UFS 3.1 मिलता है। डिवाइस वर्जुअल रैम भी सपोर्ट करता है। हैंडसेट एंड्रॉइड 15 के साथ आता है। कंपनी इसे दो साल का सिक्योरिटी अपडेट भी देगी। 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील