टेनिस टूर्नामेंट में उलटफेर, टीम यूरोप ने लावेर कप में 3-1 से बनाई बढ़त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2018

शिकागो। केविन एंडरसन और जैक सोक ने 2018 लावेर कप टेनिस टूर्नामेंट के युगल में पदार्पण कर रहे रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच की जोड़ी को शिकस्त दी लेकिन इसके बावजूद टीम यूरोप ने पहले दिन टीम विश्व पर 3-1 से बढ़त बनायी। ग्रिगोर दिमित्रोव, डेविड गोफिन और काइल एडमंड ने शुक्रवार को अपने शुरूआती एकल मुकाबले जीतकर टीम यूरोप को 3-0 से बढ़त दिलायी।

लेकिन शाम में हुए अंतिम युगल मैच में टीम विश्व के जैक सोक और केविन एंडरसन ने फेडरर और जोकोविच की जोड़ी को 6-7 6-3 10-6 से शिकस्त दी। इससे पहले दिमित्रोव ने फ्रांसेस टियाफो को 6-1 6-4 से, गोफिन ने डिएगो श्वार्ट्जमैन को 6-4 4-6 11-9 से जबकि एडमंड ने सोक को 6-4 5-7 10-6 से शिकस्त दी।।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America