BBC Documentary Row: कोर्ट का कीमती समय कर रहे हैं बर्बाद, बीबीसी डॉक्‍यूमेंट्री बैन को SC में चुनौती पर भड़के कानून मंत्री

By अभिनय आकाश | Jan 30, 2023

विवादित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर केंद्र के प्रतिबंध को तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा और वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट के समक्ष इन दलीलों पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इस तरह की याचिकाएं "न्यायपालिका के समय की बर्बादी" हैं, जबकि हजारों आम नागरिक न्याय और त्वरित सुनवाई का इंतजार कर रहे हैं। केंद्र ने 21 जनवरी को बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसमें कहा गया था कि सीरिज एकतरफा रिपोर्टिंग के अलावा और कुछ नहीं थी। 2002 के गुजरात दंगों के दौरान मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह श्रृंखला गुजरात नेतृत्व की आलोचनात्मक थी।

इसे भी पढ़ें: BBC Documentary: बैन संविधान के खिलाफ, मामले में 6 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

ट्विटर पर रिजिजू ने लिखा, "यह (याचिकाएं) इस तरह से माननीय सर्वोच्च न्यायालय के कीमती समय को बर्बाद करती हैं जहां हजारों आम नागरिक न्याय के लिए इंतजार कर रहे हैं और तारीख मांग रहे हैं। बता दें कि प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़़, न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला की पीठ ने वकील एम एल शर्मा और एन राम तथा भूषण की ओर से पेश वरिष्ठ वकील सी यू सिंह की दलीलों पर गौर किया। दोनों वकीलों ने इस मुद्दे पर अपनी अलग-अलग जनहित याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया था। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 21 जनवरी को ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरेपोरेशन (बीबीसी) के विवादास्पद वृत्तचित्र ‘‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’’ के लिंक साझा करने वाले कई यू ट्यूब वीडियो और ट्विटर पोस्ट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए थे।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी