कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फिर बरसाई गोली, दी खुली धमकी- 'यही होगा अंजाम'

By अभिनय आकाश | Oct 08, 2025

कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने कनाडा में गोलीबारी की एक और घटना को अंजाम दिया है। इस बार, हमले में सरे स्थित एक रेस्टोरेंट मालिक के कई प्रतिष्ठान शामिल थे। लॉरेंस गिरोह के एक सदस्य गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में गोलीबारी की ज़िम्मेदारी ली है। गिरोह ने रेस्टोरेंट मालिक पर अपने कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने और उन्हें वेतन न देने का आरोप लगाया है। गिरोह ने चेतावनी दी है, जो कोई भी ऐसा करेगा, उसे यहाँ भी यही अंजाम भुगतना होगा।

इसे भी पढ़ें: Jawed Habib Crypto Fraud | क्रिप्टो का लालच देकर सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट ने की करोड़ों की ठगी? जावेद हबीब व परिवार पर 20 केस दर्ज, लुकआउट नोटिस जारी

दो दिन पहले ही, लॉरेंस गिरोह ने कनाडा में अपने प्रतिद्वंद्वी नवी तासी से जुड़े तीन ठिकानों उनके घर, दफ़्तर और परिसर पर कथित तौर पर गोलीबारी की थी। इन गोलीबारी के वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए थे। गिरोह ने आगे आरोप लगाया कि नवी तासी ने लॉरेंस के नाम का इस्तेमाल करके लोगों से 50 लाख रुपये (करीब 80,000 कनाडाई डॉलर) की जबरन वसूली की थी। पोस्ट में लिखा था, मैं फ़तेह पुर्तगाल बोल रहा हूँ। अब हम नवी तासी से जुड़े ठिकानों पर गोलीबारी की ज़िम्मेदारी ले रहे हैं। ये सभी जगहें नवी तासी की हैं, और पिछले तीन दिनों से हम इन जगहों पर गोलीबारी कर रहे हैं। नवी तासी ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर गायकों से जबरन 50 लाख रुपये वसूले हैं। इसलिए हम उसके पीछे पड़े हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत-पाक शांति पर ट्रंप के दावे को मिला कनाडाई समर्थन, कनाडा के PM ने ट्रंप को 'परिवर्तनकारी' बताया, भारत बोला- 'कोई मध्यस्थ नहीं'

कनाडा के जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने 29 सितंबर को घोषणा की कि बिश्नोई गिरोह को कनाडा में हत्या, गोलीबारी और आगजनी सहित हिंसक अपराधों में संलिप्तता के कारण आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया अब सूचीबद्ध इकाई के रूप में, बिश्नोई गिरोह कनाडा की आपराधिक संहिता के तहत आतंकवादी समूह की परिभाषा को पूरा करता है। आतंकवादी सूची में शामिल होने का अर्थ है कि कनाडा में उस समूह के स्वामित्व वाली कोई भी चीज़, जैसे संपत्ति, वाहन, धन, ज़ब्त या ज़ब्त किया जा सकता है और इससे कनाडा के कानून प्रवर्तन को वित्तपोषण, यात्रा और भर्ती से संबंधित आतंकवादी अपराधों पर मुकदमा चलाने के लिए और अधिक साधन मिलेंगे।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी