बड़ा हीरो बनता है, गोली मार देंगे...मिली धमकी तो एक साथ नजर आए लॉरेंस के 2 दुश्मन

By अभिनय आकाश | Dec 08, 2025

भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लॉरेंस गैंग की ओर से धमकी मिलने की खबर आ रही है और यह भी कहा गया है कि आप सलमान खान के साथ काम मत करो। पवन सिंह के पास एक अनजान नंबर से फोन आया, जिसमें दूसरी तरफ से फोन कर रहे शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया। हालांकि बिश्नोई गैंग की इस धमकी के बाद भी पवन सिंह आज ही सलमान खान के साथ नजर आएंगे। पवन सिंह को धमकी आई और 7 दिसंबर के दिव बिग बॉस का फिनाले ऑन एयर होती ही पवन सिंह इस मंच पर नजर आए।

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में मचेगा धमाल; सनी लियोनी, पवन सिंह के साथ कई दिग्गज होंगे शामिल, गौरव खन्ना की जीत पर टिकी निगाहें

इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं तो इसलिए दोनों के बीच में कड़ियां भी जोड़ कर देखी जा रही है। पवन सिंह और सलमान खान साथ में टीवी स्क्रीन शेयर करते नजर आए। पवन सिंह बिग बॉस में जाने की तैयारी में जुटे थे, इसी बीच रविवार को उनके पास लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा कॉल आया। इस कॉल के बाद पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इसे भी पढ़ें: अनमोल बिश्नोई की रिमांड बढ़ी, NIA मुख्यालय में सुरक्षा घेरे में हुई सुनवाई, 7 दिन और हिरासत में

पवन सिंह के पास एक मैसेज आया है लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से। अब वह वाकई लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से ही ये मैसेज किया गया है या किसी शरारती तत्व की तरफ से ये मैसेज किया गया है। ये पुलिस अपनी जांच में स्पष्ट कर पाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवन सिंह से मोटी रकम भी मांगी गई है। साथ ही पवन सिंह को परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई। पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में सबके चेहते और लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। इन दिनों वह लखनऊ में रह रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

अमेरिका में भीषण शीतकालीन तूफान, 14 राज्यों में 38 मौतें, लाखों घर बिना बिजली

Australian Open 2026: कोको गॉफ के समर्थन में उतरीं इगा स्वियातेक, निजता पर उठे सवाल

Australian Open: हार के बावजूद बेन शेल्टन को अपने खेल से मिली नई उम्मीद

Industrial Growth ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, IIP Data 7.8% बढ़ा, दो साल का टूटा रिकॉर्ड