By अभिनय आकाश | Dec 08, 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लॉरेंस गैंग की ओर से धमकी मिलने की खबर आ रही है और यह भी कहा गया है कि आप सलमान खान के साथ काम मत करो। पवन सिंह के पास एक अनजान नंबर से फोन आया, जिसमें दूसरी तरफ से फोन कर रहे शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया। हालांकि बिश्नोई गैंग की इस धमकी के बाद भी पवन सिंह आज ही सलमान खान के साथ नजर आएंगे। पवन सिंह को धमकी आई और 7 दिसंबर के दिव बिग बॉस का फिनाले ऑन एयर होती ही पवन सिंह इस मंच पर नजर आए।
इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं तो इसलिए दोनों के बीच में कड़ियां भी जोड़ कर देखी जा रही है। पवन सिंह और सलमान खान साथ में टीवी स्क्रीन शेयर करते नजर आए। पवन सिंह बिग बॉस में जाने की तैयारी में जुटे थे, इसी बीच रविवार को उनके पास लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा कॉल आया। इस कॉल के बाद पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पवन सिंह के पास एक मैसेज आया है लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से। अब वह वाकई लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से ही ये मैसेज किया गया है या किसी शरारती तत्व की तरफ से ये मैसेज किया गया है। ये पुलिस अपनी जांच में स्पष्ट कर पाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवन सिंह से मोटी रकम भी मांगी गई है। साथ ही पवन सिंह को परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई। पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में सबके चेहते और लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। इन दिनों वह लखनऊ में रह रहे हैं।