Mangal Ke Upay: आज ही जानें कमजोर मंगल के 6 संकेत, हनुमान चालीसा और ये उपाय देंगे बड़ी राहत

By अनन्या मिश्रा | Dec 03, 2025

ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को ऊर्जा और आत्मविश्वास का ग्रह माना जाता है। मंगल ग्रह जातक को पराक्रमी बनाता है और करियर में भी अपार सफलता दिलाता है। अगर देखा जाए, तो जातक को सफलता दिलाने में मंगल बेहद जरूरी है। वहीं अगर दूसरी ओर कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर स्थिति में है, तो जातक के जीवन में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। कुंडली में मंगल के कमजोर होने पर जातक का स्वभाव थोड़ा चिड़चिड़ा हो जाता है। फिलहाल ग्रहों की स्थिति देखें तो इस समय मंगल अस्त अवस्था में चल रहे हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कमजोर मंगल के लक्षण और मंगल को मजबूत करने के उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।


जानिए कुंडली में कमजोर मंगल के लक्षण

जिन जातकों की कुंडली में मंगल जब कमजोर होता है, तो उसका परिवार और समाज में बार-बार झगड़ा होता है। वहीं यह जातक किसी कानूनी मामलों में उलझ जाता है।

इसे भी पढ़ें: Love Horoscope For 5 December 2025 | आज का प्रेम राशिफल 5 दिसंबर | प्रेमियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन


कुंडली में मंगल कमजोर होने पर व्यक्ति को काफी ज्यादा गुस्सा आता है। 


कुंडली में मंगल ग्रह के कमजोर होने पर व्यक्ति को रक्तचाप संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों को बार-बार रक्त संबंधी समस्याएं परेशान करती हैं। वहीं यह लोग शारीरिक रूप से कमजोर होते हैं और जल्दी थक जाते हैं।


कुंडली में मंगल ग्रह के कमजोर होने पर जातक को ब्लड प्रेशर संबंधी समस्याएं होती हैं। वहीं मेहनत करने पर भी व्यक्ति को मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता है या फिर फल मिलने में देरी होती है।


जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर होता है, उनको गुस्सा काफी आता है। यह लोग बिना बात के गुस्सा करते हैं।


मंगल ग्रह के कमजोर होने पर निर्णय लेने में परेशानी होती है। ऐसे जातक थोड़े उलझे होते हैं। वहीं इन लोगों के मन में संकोच और अनचाहा डर हमेशा बना रहता है।


मंगल को मजबूत करने के उपाय

मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए जातक को हर मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। अगर संभव हो तो आप रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं।


वहीं मंगलवार को हनुमानजी को चोला चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से मंगल दोष की वजह से आने वाली समस्याएं कम हो जाती हैं।


वहीं अपनी कुंडली को अच्छे ज्योतिष को दिखाने के बाद उनकी सलाह पर मूंगा रत्न धारण करें।


मंगलवार को 'ऊँ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:' मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें। हनुमानजी की तस्वीर को सामने रखकर तिल के तेल का दीपक जलाकर इस मंत्र का जाप करें।


आप मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए मंगलवार का व्रत भी कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती