पत्नी से झगड़े बाद छोड़ दिया घर, 14 साल से एयरपोर्ट को बना रखा है ठिकाना

By टीम प्रभासाक्षी | Mar 30, 2022

आप जब कभी एयरपोर्ट पर गए होंगे तो आपने भी फ्लाइट का वेट किया होगा। एयरपोर्ट पर आपने कई तरह के लोग देखे होंगे। कुछ मुसाफिर अपनी पहली यात्रा को लेकर उत्साहित नजर आते हैं तो कई यात्री खाते-पीते शॉपिंग करते हुए दिखते हैं। जबकि कुछ यात्रियों को इतनी जल्दी होती है कि वह बस फ्लाइट में बैठकर अपने गंतव्य तक पहुंचना चाहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि कोई व्यक्ति एयरपोर्ट पर ही रह रहा हो। नहीं सुना तो चलिए हम आपको बताते हैं।


एक चाइनीज व्यक्ति है जो पिछले 14 साल से बीजिंग एयरपोर्ट पर रह रहा है। इस व्यक्ति का नाम Wai jianguo है। वह बीजिंग का रहनेवाला है। साल 2008 में अपनी पत्नी से झगड़ा होने के बाद उसने घर छोड़ दिया था। अपने परिवार से दूर रहना चाहता था, और इसीलिए बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट रहा है। इस एयरपोर्ट पर 3 टर्मिनल हैं, टर्मिनल 2 उस व्यक्ति का ठिकाना है।


 Wai jianguo को एयरपोर्ट पर रहना बहुत रास आ रहा है। वह कहता है मैं यहां अपनी मर्जी से रह सकता हूं खा पी सकता हूं। उसने चाइना डेली से कहा मैं घर वापस नहीं जाऊंगा, क्योंकि मुझे वहां कोई आजादी नहीं मिलती है। मेरा परिवार कहता है कि अगर मुझे उनके साथ घर में रहना है तो मुझे सिगरेट और शराब छोड़नी होगी। अगर मैं सिगरेट और शराब नहीं छोड़ता तो मुझे  हर महीने मिलने वाला 1 हजार युआन (करीब 12 हजार रूपये) का सरकारी भत्ता उन्हें देना होगा। आपको बता दें व्यक्ति का घर एयरपोर्ट से करीब 19 किलोमीटर की दूरी पर है।


व्यक्ति ने एयरपोर्ट पर ही घर से लाए इलेक्ट्रिक कुकर की मदद से अपना छोटा सा किचन भी बना रखा है। उसने बताया कि उसे काम से निकाल दिया गया था, और उसे हर महीने 1000 युआन की सरकारी सब्सिडी मिलती मिलती है उसी से उसका खर्च चलता है।


Wei Jainguo एयरपोर्ट पर आने वाले किसी भी यात्री को परेशान नहीं करता है, इसलिए एयरपोर्ट के कर्मचारी उसे वहां से नहीं हटा रहे। अपने स्लीपिंग बैग और कुछ सामान के साथ वह पिछले 14 सालों से बीजिंग एयरपोर्ट पर रह रहा है।

प्रमुख खबरें

कांग्रेस गौमांस खाने का अधिकार देना चाहती है, भड़के CM Yogi Adityanath

Manipur में नारानसेना इलाके में देर रात कुकी उग्रवादियों पर हमला, दो जवान शहीद

Delhi Govt के विद्यालयों के 70 प्रतिशत छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा की अर्हता हासिल की

Jammu- Kashmir के वरिष्ठ नेताओं का Omar Abdullah ने आभार किया व्यक्त