Lenovo का नया टैबलेट है धांसू, लैपटॉप की भी कमी करेगा पूरा, जानें बेहतरीन फीचर्स

By Kusum | Jan 18, 2025

Lenovo ने अपना नया 2-इन-1 पीसी टैबलेट, एरेजर एस 130 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे स्टाइलिश, मॉर्डन पैकेज में पोर्टेबिलिटी और प्रैक्टिकालिटी को जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी कीमत 8 जीबी+ 256जीबी मॉडल के लिए 2,899 युआन यानी 34,200 भारतीय रुपये और 16 जीबी+ 512जीबी मॉडल के लिए करीब 37 800 रुपये है।  Erazer S130 काफी हद तक लेनोवो के आइडियापैड डुएट 3i जैसा दिखता है जिसे अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च किया गया था। 


 बेसिक स्पेसिफिकेशन

  Erazer S130 में 3000x2000 रिजॉल्यूशन वाला 13-इंच का 3K आईपीएस टच डिस्प्ले है। ये डिस्प्ले 10 पॉइंट टच सपोर्ट, लो ब्लू लाइट के लिए TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन और ब्राइट सेटिंग में क्लियर विजिबिलिटी के लिए 420 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। 


ये इंटेल सेलेरॉन N100 प्रोसेसर से लैस है, जो 3.4 गीगाहर्ट्ज तक की टर्बो फ्रीक्वेंसी के साथ चार कोर और चार थ्रेड प्रदान करता है। जो काम और एंटरटेनमेंट के लिए स्मूद मल्टीटास्किंग सुनिश्चित करता है। टैबलेट में 8 जीबी और 16 जीबी के डुअल चैनल DDR5 मेमोरी ऑप्शन हैं, जिन्हें 256GB या 512जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। 


बता दें कि, लेनोवो का ये डिवाइस लैपटॉप भी बन जाता है इसमें एक डिटैचेबल और लाइटवेट स्मार्ट कीबोर्ड भी है, जिसमें टचपैड और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए शॉर्टकट कीज हैं। एक बार कनेक्ट होने के बाद, टैबलेट आसानी से लैपटॉप में बदल जाता है। ये लाइटवेट और स्लिम डिजाइन के साथ आता है इसका वजन सिर्फ 768 ग्राम है और इसकी मोटाई 10.7 एमएम है। इसमें फुल-मेटल चेसिस और राउंड एज है, जो इसे प्रीमियम टच देते हैं। 


इसमें फुल-फंक्शन टाइप सी पोर्ट है जो वीडियो आउटपुट, चार्जिंग और एक्सटर्नल डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, डिवाइस में डुअल USB 3.0 पोर्ट, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक अन्य यूएसबी-सी पोर्ट भी है। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ये हाई-स्पीड वाई- फाई और ब्लूटूथ 4.2 को सपोर्ट करता है। 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील