पेंच नेशनल पार्क में करंट से तेंदुए की मौत

By दिनेश शुक्ल | Dec 21, 2020

सिवनी। मध्य प्रदेश में सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क अंतर्गत आने वाले रूखड परिक्षेत्र में एक तेंदुए की करंट लगने से मौत हो गई। वन विभाग का अमला फिलहाल मामले की जांच में जुटा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, पेंच नेशनल पार्क अंतर्गत आने वाले रूखड बफर परिक्षेत्र के ग्राम गंडाटोला के जंगल में एक तेदुआ वृक्ष पर बैठा था। इस दौरान वह छलांग लगाने जा रहा था, तभी बिजली के तारों के टकरा गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। वन विभाग द्वारा तेदुए के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और उसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।

प्रमुख खबरें

Vijay Hazare Trophy: रोहित गोल्डन डक पर आउट, विराट कोहली ने 77 रन ठोककर दिखाया दम!

लाल किला बम धमाका: NIA ने बढ़ाई दो मुख्य आरोपियों की रिमांड, बड़े खुलासे की उम्मीद

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में बगावत के सुर तेज, बेटे को मंत्री बनाने पर तीन विधायक नाराज!

सुरक्षा का नया अध्याय: पहली बार भारत में हथियारों का डेटाबेस, NIA की चौकसी से थमेंगे अपराध और उग्रवाद