उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तेंदुए ने किसान को मार डाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2025

बिजनौर जिले में तेंदुए के हमले में एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार देर शाम चांदपुर थाना क्षेत्र में बास्टा के निकट की है जब संसारपुर निवासी कमलजीत सिंह (52) गांव की डेयरी पर दूध देकर लौट रहे थे तभी घर के पास खेतों से आए तेंदुए ने हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया।

थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि इसके बाद तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया। उन्होंने बताया कि चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कमलजीत को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वन रेंजर दुष्यंत कुमार के अनुसार तेंदुए को शीघ्र पकड़ने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!