आर्चर को विश्व कप में शामिल करने से इंग्लैंड टीम को मिलेगी मजबूती: प्लंकेट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2019

लंदन। लियाम प्लंकेट ने कहा कि अगर जोफ्रा आर्चर को विश्व कप टीम में शामिल किया जाता है और इंग्लैंड की टीम अधिक मजबूत हो जाएगी। आर्चर ने पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को ओवल में पारी के शुरू में अपनी तूफानी तेज गेंदबाजी से प्रभावित किया। उन्होंने चार ओवर में केवल छह रन दिये और एक विकेट लिया। इसके बार बारिश ने खेल में व्यवधान डाला और पांच मैचों की श्रृंखला के इस पहले मैच का परिणाम नहीं निकल पाया। 

इसे भी पढ़ें: जोफ्रा आर्चर ने बुमराह को बताया T20 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

 

जब मैच बिना किसी परिणाम के घोषित करने का फैसला किया गया तब पाकिस्तान ने दो विकेट पर 80 रन बनाये थे। उस समय इमाम उल हक 42 और हारिस सोहेल 14 रन पर खेल रहे थे। तेज गेंदबाज प्लंकेट ने मैच के बाद अपने साथी आर्चर के बारे में कहा कि निश्चित तौर पर वह काफी अच्छा गेंदबाज है। उसने आज यह दिखाया। उसने वास्तव में अच्छी तेजी से बेहतरीन गेंदबाजी की। उसने सही जगह पर गेंद करायी तथा पहले कुछ ओवरों में ही विकेट हासिल किया। उन्होंने कहा कि अगर वह टीम में रहता है तो आपकी टीम को ही मजबूती मिलेगी। जो भी अच्छा प्रदर्शन करता है उसे टीम में होना चाहिए। चाहे वह जोफ्रा हो या कोई अन्य। अगर वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तो वे टीम में जगह के हकदार हैं। 

प्रमुख खबरें

Egypt के Pyramid के पास रेगिस्तान में मिली Nile नदी की पुरानी शाखा, हैरान हुए वैज्ञानिक भी

अफगानिस्तान में भारी बारिश के चलते बाढ़ में कम से कम 50 लोगों की मौत

Delhi High Court ने Jackie Shroff के व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा की, संस्थाओं को अभिनेता के नाम, आवाज का उपयोग करने से रोका

Maddock Films के रोमांटिक ड्रामा के लिए Siddharth Malhotra और Kriti Sanon एक साथ आए?