American consulate पर हमले के आरोप में लीबियाई व्यक्ति को 22 साल कैद की सजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2018

वाशिंगटन। लीबिया के बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर 2012 में हुये हमले के सिलसिले में एक लीबियाई उग्रवादी को 22 साल कैद की सजा सुनायी गई है। उस हमले में राजदूत क्रिस स्टीवन्स समेत चार अमेरिकियों की जान चली गई थी।

वाशिंगटन में एक जूरी ने नवंबर 2017 में 47 वर्षीय अहमद अबू खट्टाला को आतंकवाद से संबंधित कई आरोपों में दोषी ठहराया था लेकिन उसे हत्या का दोषी नहीं पाया गया था। अभियोजकों ने अबू खट्टाला पर एक चरमपंथी मिलिशिया का नेतृत्व करने और स्टीवंस तथा तीन अन्य लोगों की जान लेने वाले हमलों की योजना बनाने का आरोप लगाया था , लेकिन अभियोजकों ने यह भी स्वीकार किया कि उनके पास इसका सबूत नहीं है कि अबू खट्टाला ने वास्तव में किसी हथियार से गोलीबारी की थी।बेनगाजी हमले को लेकर अमेरिका में राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था।

प्रमुख खबरें

PM Modi का मिशन असम, 20 और 21 दिसंबर को करेंगे राज्य का दौरा

iPhone 16 Pro पर मिल रही है जबरदस्त डील! धांसू डिस्काउंट से आप इसे 60,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन की कंपनियों को भारत में निवेश करने के लिए किया आमंत्रित

प्रधानमंत्री का अगले पांच वर्ष में भारत-जॉर्डन व्यापार को दोगुना कर पांच अरब डॉलर करने का प्रस्ताव