By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2018
वाशिंगटन। लीबिया के बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर 2012 में हुये हमले के सिलसिले में एक लीबियाई उग्रवादी को 22 साल कैद की सजा सुनायी गई है। उस हमले में राजदूत क्रिस स्टीवन्स समेत चार अमेरिकियों की जान चली गई थी।
वाशिंगटन में एक जूरी ने नवंबर 2017 में 47 वर्षीय अहमद अबू खट्टाला को आतंकवाद से संबंधित कई आरोपों में दोषी ठहराया था लेकिन उसे हत्या का दोषी नहीं पाया गया था। अभियोजकों ने अबू खट्टाला पर एक चरमपंथी मिलिशिया का नेतृत्व करने और स्टीवंस तथा तीन अन्य लोगों की जान लेने वाले हमलों की योजना बनाने का आरोप लगाया था , लेकिन अभियोजकों ने यह भी स्वीकार किया कि उनके पास इसका सबूत नहीं है कि अबू खट्टाला ने वास्तव में किसी हथियार से गोलीबारी की थी।बेनगाजी हमले को लेकर अमेरिका में राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था।