इंजीनियर बनकर जीवन बंधकर रह जाता: विकी कौशल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 03, 2018

मुंबई। फिल्मों में अलग - अलग भूमिका निभाकर आलोचकों की प्रशंसा बटोरने वाले अभिनेता विकी कौशल ने कहा है कि बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद उन्हें लगा कि वह जीवित हैं। अपनी हालिया फिल्म “राजी” की सफलता से उत्साहित विकी उन दिनों को याद करते हैं जब वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने शिक्षा के महत्व , अभिनय के पेशे में आना और फिल्म जगत में अपने शुरुआती संघर्ष के बारे में बात की। विकी ने एक साक्षात्कार में बताया, “संघर्ष के दौरान मैंने कभी यह नहीं सोचा कि मुझे इंजीनियर बन जाना चाहिए था क्योंकि मैं जानता था कि वह क्षेत्र मेरे लिए नहीं है। उस जीवन को मैं जी नहीं पाता और वह बहुत बंधा - बंधाया जीवन हो जाता।’’ 

 

उन्होंने कहा, “यहां चाहे जैसा भी संघर्ष करना पड़ा , मैंने उसका लुत्फ लिया। मुझे लगा कि मैंने अपना जीवन जिया। यह खूबसूरत दौर था। यहां संघर्ष थे लेकिन मैं कभी पीछे नहीं हटा। संघर्ष के दौरान भी मैं यह मानता था कि मैं यही करना चाहता हूं।” विकी ने कहा कि उन्होंने अपने पिता प्रख्यात एक्शन निर्देशक श्याम कौशल को फिल्म उद्योग में जगह बनाने के लिए मशक्कत करते हुए देखा है और उनसे प्रेरणा ली। 

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis