CSK के रूतुराज गायकवाड़ की धोनी से साल 2016 में हुई थी पहली मुलाकात, बताया अपना अनुभव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2020

नयी दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी की संगत में आये हर व्यक्ति के पास उनसे जुड़ी कहानियों का पिटारा होता है और इस कड़ी में ताजा नाम चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ का है। इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार प्लेआफ में जगह नहीं बना सकी चेन्नई के लिये रूतुराज ने लगातार तीन अर्धशतक जमाये। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया कि कैसे 2016 में उनके पहले प्रथम श्रेणी मैच के दौरान उनकी मुलाकात धोनी से हुई। उन्होंने लिखा ,‘‘ मैं अक्टूबर 2016 में उनसे पहली बार मिला। अपने पहले रणजी मैच के दौरान ही मेरी ऊंगली में फ्रेक्चर हो गया। वह झारखंड टीम के मेंटर थे और उन्होंने खुद आकर मुझसे पूछा कि मैं कैसा हूं।’’

इसे भी पढ़ें: 41 NSF को मिली मान्यता को चुनौती देती जनहित याचिका पर विशेष पीठ करेगी सुनवाई

इसके बाद आईपीएल के मौजूदा सत्र के शुरूआती मैचों में गायकवाड़ अच्छा नहीं खेल पा रहे थे तो धोनी ने उन्हें कुछ सलाह दी जो अब आजीवन उनके साथ रहेगी। उन्होंने लिखा ,‘‘ अक्टूबर 2020। मैं स्कोर नहीं कर पा रहा था। वह खुद मेरे पास आये और जीवन के बारे में बात की। उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना किस्मत की बात थी। उनके साथ बल्लेबाजी करना सपना सच होने से भी बढकर है।

प्रमुख खबरें

Honeymoon Destinations 2026: रोमांटिक हनीमून का सपना, 2026 में इन खूबसूरत जगहों पर बिताना खास पल, बजट भी जानें

Jammu-Kashmir में सीमा पार की चाल और भीतर से मिल रही चुनौतियों को दिया जा रहा है तगड़ा जवाब

हम साथ आए हैं, हमेशा साथ रहने के लिए, उद्धव-राज ने किया ऐलान- मुंबई का महापौर मराठी ही होगा

भारत विदेशी उपग्रह प्रक्षेपण के लिए सस्ता विकल्प ही नहीं, बल्कि भरोसेमंद और समयबद्ध भागीदार भी बना