Delhi में हल्की धुंध, वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2026

दिल्ली में बुधवार सुबह हल्की धुंध छाई रही और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 4.2 डिग्री अधिक है। वेधशालावार आंकड़ों के अनुसार, पालम में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड पर 12.6 डिग्री सेल्सियस, रिज पर 12 डिग्री सेल्सियस और आयानगर में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अधिकतम तापमान लगभग 16.9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 266 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है।

प्रमुख खबरें

सरल नहीं पर प्रभावशाली थे, आदर्शवादी नहीं पर निर्णायक थे अजित पवार

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भारतीय रेल की बड़ी उपलब्धि : President Murmu

विमान दुर्घटना में अजित पवार की मृत्यु के मामले में जांच होगी: Eknath Shinde

एक सशक्त मित्र खो दिया, Ajit Pawar के निधन पर बोले CM Fadnavis, 3 दिन का राजकीय शोक घोषित