Rajasthan में कई जगह हल्की बारिश होने का अनुमान: मौसम विभाग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2023

जयपुर। राजस्‍थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कई इलाकों में बुधवार को गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार, 29-30 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से 29 मार्च को जोधपुर, बीकानेर संभाग के पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसर हैं। विभाग ने बताया कि 30 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने तथा विक्षोभ का प्रभाव सर्वाधिक होने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा एवं भरतपुर संभाग के जिलों में मध्यम से तीव्र आंधी-बारिश, 30-40 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चलने तथा कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: Kashmir घाटी में Pashmina को बढ़ावा देने के साथ ही महिलाओं को बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर

मौसम विभाग के अनुसार, 31 मार्च को बीकानेर, जयपुर, कोटा तथा भरतपुर संभाग के जिलों में गरज के साथ बारिश, 30-40 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं तथा कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम में संभावित बदलाव के मद्देनजर किसानों को सलाह दी गई है कि वे कृषि मंडियों एवं धान मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज और जिंसो का सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके। इसी तरह खुले आसमान में पक कर तैयार फसलों का भी ढंककर अथवा सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana