Rajasthan में कई जगह हल्की बारिश होने का अनुमान: मौसम विभाग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2023

जयपुर। राजस्‍थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कई इलाकों में बुधवार को गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार, 29-30 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से 29 मार्च को जोधपुर, बीकानेर संभाग के पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसर हैं। विभाग ने बताया कि 30 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने तथा विक्षोभ का प्रभाव सर्वाधिक होने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा एवं भरतपुर संभाग के जिलों में मध्यम से तीव्र आंधी-बारिश, 30-40 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चलने तथा कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: Kashmir घाटी में Pashmina को बढ़ावा देने के साथ ही महिलाओं को बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर

मौसम विभाग के अनुसार, 31 मार्च को बीकानेर, जयपुर, कोटा तथा भरतपुर संभाग के जिलों में गरज के साथ बारिश, 30-40 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं तथा कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम में संभावित बदलाव के मद्देनजर किसानों को सलाह दी गई है कि वे कृषि मंडियों एवं धान मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज और जिंसो का सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके। इसी तरह खुले आसमान में पक कर तैयार फसलों का भी ढंककर अथवा सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील