दिल्ली में सुबह हल्की बारिश, ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2025

राजधानी में सोमवार सुबह हल्की बारिश हुई और आज के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है जिसमें गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है।

आईएमडी का पूर्वानुमान है कि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है जो इस मौसम के हिसाब से अब भी कम है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत रहा। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 95 दर्ज किया गया जो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।

प्रमुख खबरें

Bareilly में दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

कॉन्सर्ट में जागो मां गाने पर सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती के साथ बदसलूकी, आयोजक गिरफ्तार

Messi के भारत दौरे पर खर्च हुए थे ₹100 करोड़, आयोजक ने SIT के सामने किए बड़े खुलासे

Chief Minister Abdullah ने जम्मू कश्मीर को पोलियो मुक्त बनाए रखने का संकल्प लिया