Delhi Air Quality | दिल्ली में सांसों पर संकट बरकरार! 'बहुत खराब' हवा के बीच हल्की बारिश से थोड़ी उम्मीद

By रेनू तिवारी | Oct 27, 2025

वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों के आसपास नियमित अंतराल पर पानी के छिड़काव जारी रहे, जबकि शहर की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी के ऊपरी स्तर पर बनी रही।आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि आनंद विहार आईएसबीटी प्रदूषण केंद्र में, जहाँ से निगरानी के लिए हवा ली जाती है, ठीक उसके बाहर दिन-रात पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) की रीडिंग को "कृत्रिम रूप से कम" किया जा सके।

इसे भी पढ़ें: India-US Relations | भारत-अमेरिका संबंधों को नई दिशा, जयशंकर-रुबियो ने रणनीतिक मुद्दों पर साधा संवाद | ASEAN Summit

 

दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को भी बहुत खराब श्रेणी में रही। मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा शाम को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 94 प्रतिशत था।

इसे भी पढ़ें: सरहद पर नारको टेरर की साजिश नाकाम, BSF ने जम्मू-पंजाब में पकड़े ड्रग्स, हथियार और ड्रोन।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, बवाना और आनंद विहार जैसे इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) क्रमशः 401 और 431 के साथ गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। शहर भर में 38 निगरानी स्टेशन में से 23 ने एक्यूआई 300 से अधिक होने की सूचना दी है, जो बहुत खराब वायु गुणवत्ता की श्रेणी में आता है। रविवार को शहर की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ और यह खराब श्रेणी में दर्ज की गयी, जबकि अधिकांश समय वायु गुणवत्ता बहुत खराब रही।

न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले दो वर्षों में अक्टूबर में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है। रविवार शाम को वायु गुणवत्ता सूचकांक 292 रहा, जबकि सुबह यह 324 था। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा’’, 51-100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101-200 के बीच ‘‘मध्यम’’, 201-300 के बीच ‘‘खराब’’, 301-400 के बीच ‘‘बहुत खराब’’ और 401-500 के बीच ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में माना जाता है।

प्रमुख खबरें

Microsoft का भारत में 17.5 अरब डॉलर निवेश, 2029 तक AI और क्लाउड इकोसिस्टम में बड़े बदलाव के संकेत

IndiGo ने फंसे यात्रियों को दिया बड़ा राहत पैकेज, 10,000 रुपये ट्रैवल वाउचर का ऐलान

Myanmar में सैन्य हवाई हमला: अस्पताल पर विनाशकारी अटैक में 31 की मौत, गृहयुद्ध और भड़का

अमेरिका ने पाकिस्तान को 686 मिलियन डॉलर का F-16 टेक्नोलॉजी पैकेज मंज़ूर किया