जयललिता की तरह करुणानिधि को भी मिले मरीना बीच पर जगह: राहुल गांधी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2018

नयी दिल्ली। एम. करुणानिधि को दफनाने के लिए चेन्नई के मरीना बीच पर जगह देने से अन्नाद्रमुक सरकार के इनकार के बाद उत्पन्न विवाद के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीती रात कहा कि द्रमुक प्रमुख भी दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की तरह ही वहां जगह पाने के हकदार हैं। गांधी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दुख की इस घड़ी में तमिलनाडु के मौजूदा नेता ‘उदारता’ का परिचय देंगे।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘जयललिता जी की भांति ही कलैनार भी तमिल जनता की आवाज थे। उस आवाज को मरीना बीच पर जगह पाने का हक है। मुझे विश्वास है कि तमिलनाडु के मौजूदा नेता दुख की इस घड़ी में उदारता का परिचय देंगे।’

मरीना बीच पर करुणानिधि को दफनाने के लिए सरकार द्वारा जगह नहीं दिये जाने से उत्पन्न विवाद के बाद गांधी ने यह ट्वीट किया। गौरतलब है कि द्रमुक इस मामले को लेकर सरकार के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय चली गई है।

प्रमुख खबरें

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का हुआ ब्रेकअप! लगभग 2 साल बाद टूटा रिश्ता

PM Modi 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

प्याज निर्यात से प्रतिबंध हटाने से पहले निर्वाचन आयोग की अनुमति ली गई : सूत्र

रूसी हमले में यूक्रेन का गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त, भागने को मजबूर हुए ग्रामीण