योग की तरह आयुर्वेद का भी विश्व में प्रसार होना चाहिए: श्रीपद नाईक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2018

नयी दिल्ली। आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने कहा है कि वह चाहते हैं कि जिस तरह योग दुनियाभर में पहुंचा है उसी तरह आयुर्वेद भी पूरे विश्व में फैले तथा। इसके लिए पहला कार्य इस प्राचीन विज्ञान के लाभों के बारे में जागरुकता फैलाना है। नाईक ने कहा कि विज्ञान के साथ आयुर्वेदिक दवाओं पर अनुसंधान किया जा सकता है और लाभों का वैज्ञानिक सत्यापन स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘योग वैश्विक आयाम बन गया है। मैं चाहता हूं कि आयुर्वेद भी इसी तरह फैले।

दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने इस प्राचीन विज्ञान का आधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ एकीकरण करने के लिए अखिल भारतीय आयर्वेद संस्थान के साथ हाल ही में एक करार किया है। इसके तहत दोनों ही संस्थानों के शिक्षक आयुर्वेद का आधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ एकीकरण करने के लिए मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को न केवल आयुर्वेद के लाभों को जानने की जरूरत है, बल्कि यह भी पता होना चाहिए कि सामान्यत: ये सुरक्षित भी है। मंत्री ने इस बात का उल्लेख किया कि कैसे आयुर्वेद जीवनशैली से जुड़े बड़े बदलावों , मधुमेह आदतों , औद्योगिकीकरण में वृद्धि एवं प्रदूषण से उत्पन्न जीवनशैली की समस्याओं से निबटने में मददगार हो सकता है।

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America