Lionel Messi ने गिफ्ट करने के लिए खरीदे Gold प्लेटेड 35 iPhone 14 Pro, जानें किसे दिया है शानदार तोहफा

By रितिका कमठान | Mar 03, 2023

अर्जेंटीना की टीम के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने अपनी टीम के लिए ऐसा तोहफा लिया है जिसने सभी का दिल जीत लिया है। फीफा विश्व कप 2022 में अर्जेंटीना की टीम को जीत दिलाने वाले खिलाड़ियों समेत पूरी टीम के लिए लियोनेल मेसी ने खास तोहफा खरीदा है। अर्जेंटीना की टीम ने फीफा विश्व कप 2022 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस जीत का जश्न मनाने के लिए लियोनेल मेसी ने खास तैयारी कर ली है। अब वो अपनी पूरी टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ को गोल्ड प्लेटेड आईफोन गिफ्ट करेंगे।

 

इसके लिए उन्होंने कुल 35 आईफोन का ऑर्डर भी दिया है। जानकारी के मुताबिक सभी आईफोन की कीमत 1.73 करोड़ रुपये है। गौरतलब है कि लियोनेल मेसी एक महान फुटबॉलर हैं, जिन्हें फुटबॉल ना देखने वाले भी जानते और पहचानते है। लियोनेल मेसी एक महान खिलाड़ी है। विश्व कप जीतने के बाद वो लगातार चर्चा में आए हुए है। इस जीता का जश्न मनाने के तौर पर लियोनेल मेसी ने अपने टीम मेंबर्स के लिए आईफोन खरीदे है।

 

जानकारी के मुताबिक इस गोल्ड प्लेटेड आईफोन को मेसी में पूरी तरह से कस्टमाइज्ड करवाया है। इसकी बैक में खिलाड़ी का नाम, जर्सी नंबर, अर्जेंटीना की टीम का लोगो भी लगा हुआ है। माना जा रहा है कि टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ को सभी फोन इस सप्ताह में डिलीवर किए जाएंगे। बता दें कि अर्जेंटीना की टीम ने 18 दिसंबर को कतर में हुए फाइनल मुकाबले में फ्रांस की टीम को पेनल्टी शूटआउट में हराकर फीफा विश्व कप 2022 का खिताब जीता था। ये फीफा विश्व कप 2022 का खिताब अर्जेंटीना और लियोनेल मेसी के लिए इसलिए इतना अहम था क्योंकि ये मेसी का पहला विश्व कप खिताब है। मेसी इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए थे।

 

बनें चैंपियंस ऑफ चैंपियंस

अर्जेंटीना की टीम को फीफा विश्व कप 2022 का विजेता बनाने वाले लियोनेल मेसी एथलिट ऑफ द ईयर चुने गए है। लियोनेल मेसी को 'चैंपियंस ऑफ चैंपियंस' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। फ्रेंच प्रकाशन L'Equipe ने अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एथलीट पुरस्कार दिया है। लियोनेल मेसी के प्रदर्शन और नेतृत्व के जरिए ही अर्जेंटीना की टीम फीफा विश्व कप 2022 का खिताब जीतने में सफल हुई थी। उनके प्रदर्शन के कारण ही देश को विश्व कप जीतने का गौरव हासिल हुआ था। 

प्रमुख खबरें

चेन्नई एयरपोर्ट पर पल भर के लिए मची भगदड़, फैंस के बीच गिरे Thalapathy Vijay, वीडियो वायरल

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat