Lionel Messi ने अर्जेंटीना के लिए गोल का सैकड़ा पार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2023

सैंटियागो डेल एस्टेरो। लियोनेल मेसी ने मंगलवार को कुराकाओ के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच के पहले हाफ में हैट ट्रिक बनाकर अर्जेंटीना के लिए 100 गोल करने के आंकड़े को पार कर लिया। बीते दिसंबर में विश्व कप का खिताब जीतने के बाद अपने दूसरे मैच में अर्जेंटीना ने कुराकाओ को 7-0 से करारी शिकस्त दी। पैतीस साल के मेसी ने मैच के 20वें मिनट में टीम का खाता खोलने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 गोल के आंकड़े को पूरा किया।

इसे भी पढ़ें: मियामी ओपन टेनिस: Elena Rybakina ने ट्रेविसन को हरा लगातार 12वीं जीत दर्ज की

उन्होंने इसके बाद 33वें और 37वें मिनट में भी गोल दागे। मेसी के नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब 102 गोल हो गये है और वह राष्ट्रीय टीमों के किये गये सर्वाधिक गोल की सूची में केवल दो खिलाड़ियों से पीछे हैं। इस सूची मेंक्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 122 और ईरान के अली डेई ने 109 गोल के साथ शीर्ष दो स्थानों पर हैं।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा