बार्सिलोना की तरफ से मेस्सी ने खेला अपना 750वां मैच, सुआरेज ने एटलेटिको को दिलाई जीत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2021

बार्सिलोना। लियोनेल मेस्सी ने बार्सिलोना की तरफ अपना 750वां और स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में 500वां मैच खेलते हुए अपनी टीम को हुएस्का के खिलाफ 1-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी। बार्सिलोना की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने के रिकार्ड में मेस्सी केवल झावी हर्नानडेज से पीछे हैं। हर्नानडेज सभी प्रतियोगिताओं में 767 मैच बार्सिलोना की तरफ से खेले थे जिनमें ला लिगा के 505 मैच शामिल हैं। मेस्सी ने कुछ दिन पहले ही बार्सिलोना की तरफ से 644वां गोल करके पेले का किसी एक क्लब की तरफ से सर्वाधिक गोल करने का रिकार्ड तोड़ा था।

इसे भी पढ़ें: पूरी भारतीय टीम एक साथ सिडनी जाएगी, चौथे टेस्ट के ब्रिसबेन में ही खेले जाने की संभावना

पेले ने सांतोस की तरफ से यह रिकार्ड बनाया था। मेस्सी ने खेल के 27वें मिनट फ्रैंकी डि जोंग के लिये गोल बनाया था। यह आखिर में निर्णायक गोल साबित हुआ। बार्सिलोना के 16 मैचों में 28 अंक हैं और वह अंकतालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल करने वाले एटलेटिको मैड्रिड से 10 अंक पीछे है। एटलेटिको ने लुई सुआरेज के अंतिम क्षणों में किये गये गोल की मदद से अलावेज को 2-1 से हराया। एटलेटिको के 15 मैचों में 38 अंक हो गये हैं और वह रीयाल मैड्रिड से दो अंक आगे हो गया है जिसके 17 मैचों में 36 अंक हैं।

प्रमुख खबरें

Pakistan में क्यों जलाए जा रहे हिंदुओं के घर? शहबाज चुटकुले सुनने में मस्त

नेपाल ने गुणवत्ता संबंधी चिंताओं के कारण भारतीय मसाला उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया

Heeramandi | सोनाक्षी सिन्हा ने हीरामंडी देखने के बाद मनीष कोइराला से मांगी थी मांफी, अब बताया उसके पीछे का कारण

Swati Maliwal case: कौन है विभव कुमार, जिसे पुलिस ढूंढ़ रही थी कहां-कहां वो मिला सर जी के यहां