सुनो 'हिटलर' मुंहतोड़ जवाब मिलेगा! ये आदमी बीमार इसकी सत्ता खत्म करेंगे!

By अभिनय आकाश | Jan 24, 2026

अबकी बार ईरान पर डोनाल्ड ट्रंप का अटैक प्लान क्या फाइनल है। ईरान के साथ जंगी तनातनी के बीच अमेरिकी सेना की यह तैयारियां सामने आई हैं। 24 घंटे पहले मिडिल ईस्ट यूएसएस अब्राहम लिंकन पहुंचा। यूएस मिलिट्री बेस पर रेडी बी टू बॉम्बर्स का बेड़ा, एफ1-15 ई से एफ-35 तक मौजूद हैं। ईरान पर अमेरिका के अटैक का प्लान का यह ब्रीफ ट्रेलर है।  अमेरिका का दावा है कि इनमें से किसी का तोड़ ना तो ईरान की नेवी के पास है और ना ही वायु सेना के पास।  सबसे पहले खामनेई जिन्हें अमेरिकी हमले को देखते हुए सीक्रेट बंकर में भेजा जा चुका है। खामनेई ईरान के किस हिस्से में है यह सिर्फ रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के टॉप कमांडर्स को ही पता होता है। इसकी भनक ना तो अमेरिका को है और ना ही ईरान में एक्टिव इजरायली खुफिया एजेंसियों को। 

इसे भी पढ़ें: Iran में प्रदर्शन पर भारत से बड़ा खुलासा, मौतें हुईं, लेकिन खामेनेई के दूत ने Sanctions को जिम्मेदार ठहराया

बंकर में जाने से पहले खामनेई ने सिर्फ आर्मी कमांडर्स को ही आगे नहीं किया बल्कि अमेरिकी हमले का जवाब देने के लिए पूरी सुप्रीम डिफेंस काउंसिल को भी एक्टिव कर दिया। इसमें सेना के साथ जंगी रणनीति के जानकार और राजनयिक भी शामिल हैं। खामनेई के आर्डर पर इन कमांडर्स का दावा है कि इस बार जंग हुई तो इसे कोई रोक नहीं पाएगा। 

इसे भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट की फ्लाइट्स रद्द.. खामनेई को ट्रंप का सरप्राइज मिलने वाला है

ट्रंप को अब की बार हमले की पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी। खलीफा के कमांडर की धमकी भी सामने आई है। उसने कहा कि हिटलर की तरह ट्रंप का अंत होगा। ईरानी मीडिया के मुताबिक ट्रंप को सीधी धमकी देने वाला यह कमांडर ईरान की सबसे बड़ी और सबसे घातक सेना रिवोल्यूशनरी गार्ड्स का टॉप कमांडर है जो खामई के बंकर में जाने के बाद मीडिया के सामने आया।

प्रमुख खबरें

Rahul Gandhi से नहीं मिलने दिया? UP Congress में बड़ी बगावत, Naseemuddin Siddiqui ने छोड़ी पार्टी

Republic Day 2026 Traffic Advisory: दिल्ली में कौन-से रास्ते बंद, Metro का क्या है Schedule? देखें पूरा प्लान

Uttar Pradesh का गौरव! Astronaut शुभांशु से लेकर YouTuber अलख पांडे को Amit Shah ने किया सम्मानित

High Return का लालच देकर फर्जी App से करोड़ों की ठगी, Delhi Police ने किया बड़े गिरोह का भंडाफोड़