LIVE| Parliament Winter Session Day 2: विपक्ष ने विरोध कर लोकसभा कार्यवाही की स्थगित, राज्यसभा से किया वॉकआउट

By Neha Mehta | Dec 02, 2025

संसद के 15 दिवसीय शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी सोमवार की तरह ही व्यवधान देखने को मिला, और दोनों सदनों में विपक्ष के नए विरोध प्रदर्शन की संभावना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश करेंगी, जबकि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा जारी रहेगी। सोमवार को सत्र की शुरुआत विपक्षी सदस्यों के तीखे विरोध के साथ हुई, जिसके कारण लोकसभा में कई बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी और विपक्ष ने राज्यसभा से बहिर्गमन किया।


एसआईआर पर विपक्ष का विरोध: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी संसद के मकर द्वार पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्ष द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने की उम्मीद है, जिससे सोमवार की तरह ही व्यवधान जारी रहेगा।


चुनावी प्रक्रियाओं पर स्थगन प्रस्ताव: सांसद गौरव गोगोई और विजय कुमार ने पुरानी, ​​गैर-डिजिटल मतदाता सूचियों से उत्पन्न कमज़ोरियों पर चिंता जताई है, जिसे वे "गंभीर राष्ट्रीय चिंता" बताते हैं और एक आधुनिक, केंद्रीकृत निगरानी प्रणाली की मांग करते हैं। कन्याकुमारी के सांसद विजय कुमार ने भी स्थगन प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया को जल्दबाजी में किया गया कदम और चुनावी स्थिरता के लिए खतरा बताया है।

प्रमुख खबरें

संविधान कमजोर कर रही मोदी सरकार, सामाजिक न्याय के लाभ पलटे गए: खरगे

Haryana: भिवानी में ‘बॉडीबिल्डर’ की हत्या मामले में बेंगलुरु से तीन लोग गिरफ्तार

Gujarat: बनासकांठा में भीड़ ने पुलिस और वन अधिकारियों पर हमला किया, 47 घायल

Pakistan में IED विस्फोट में नाबालिग लड़की घायल, जांच शुरू