एलओसी के पास पाकिस्तान की भारत विरोधी गतिविधियां जारी है : सेना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 20, 2019

उधमपुर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को ‘नियंत्रण में’ बताते हुए सेना ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान घाटी में आतंकियों को घुसपैठ कराने और मादक द्रव्य कारोबार को बढ़ावा देने का प्रयास करते हुए नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारत विरोधी गतिविधियां जारी रखे हुए है। 

 

उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि इस साल राज्य में 86 आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने एक सवाल पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति नियंत्रण में है।’’

 इसे भी पढ़ें: सीरिया ने इज़राइल से दागी मिसाइलों को रोका: सरकारी मिडिया

 

उन्होंने कहा कि सीमा के पार आतंकी ढांचा बरकरार है और पाकिस्तान, भारत विरोधी अपनी गतिविधियों में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘संघर्ष विराम उल्लंघन, सीमा पार से घुसपैठ, मादक द्रव्य की तस्करी, जाली मुद्रा के प्रसार का मुद्दा हो, पाकिस्तान, खासकर भारत विरोधी अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए है।’’

 इसे भी पढ़ें: पूर्व आर्मी अधिकारी का दावा, करगिल युद्ध के दौरान टाइगर हिल के दौरे पर आए थे नरेंद्र मोदी

 

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा, ‘‘लेकिन, मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि ऐसी हर कोशिश को हम नाकाम करने का प्रयास करेंगे और पाकिस्तान अपने नापाक इरादे में सफल नहीं होगा।’’

 

प्रमुख खबरें

12 Digit Masterstroke | Aadhaar Card कैसे बना भारत के नागरिक की पहचान, IT खुफिया टीम कौन थी, कैसे दिया गया इस पूरी योजना को अंजाम? यहां जानें सब कुछ

लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी... भारत के इन हिस्सों को शामिल कर नेपाल छापेगा 100 रुपये के नोट

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो श्रमिकों की मौत

हमने राहुल गांधी को रायबरेली से चुनाव लड़ने के लिए मनाया : Mallikarjun Kharge