वैश्विक बाजार बंद होने से स्थानीय तेल-तिलहन कीमतें अपरिवर्तित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2023

नये साल की छुट्टियों के कारण वैश्विक बाजारों के बंद रहने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को तेल तिलहन कीमतें अपरिवर्तित रहीं। सरसों उत्पादन अच्छा होने के अनुमानों के बीच इसके तेल तिलहन कीमतों में मामूली गिरावट आई। बाजार सूत्रों ने कहा कि नववर्ष के मौके पर वैश्विक स्तर पर तेल तिलहन का कारोबार बंद रहा। शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज बंद थे। अब मंगलवार को बाजार खुलने के बाद कारोबार के रुख का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि सरसों की नयी फसल आने ही वाली है और खेती का रकबा बढ़ने तथा मौसम अनुकूल रहने से सरसों का उत्पादन अच्छा रहने की उम्मीद है।

पिछली बार अच्छी कीमत मिलने से किसानों ने अधिक रकबे में सरसों की बुवाई की है। इसी वजह से सरसों तेल तिलहन में मामूली गिरावट है। जबकि वैश्विक बाजार बंद रहने से बाकी सभी खाद्यतेल तिलहनों के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे। सोमवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे: सरसों तिलहन - 6,985-7,035 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली - 6,535-6,595 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,400 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली रिफाइंड तेल 2,460-2,725 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,950 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,125-2,255 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,185-2,310 रुपये प्रति टिन। तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,050 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 8,750 रुपये प्रति क्विंटल। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,300 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,350 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 9,400 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना - 5,550-5,650 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज- 5,370-5,390 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा