पश्चिम बंगाल में हावड़ा जंक्शन के पास लोकल ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 06, 2023

पश्चिम बंगाल में हावड़ा स्टेशन के पास बुधवार सुबह एक लोकल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया, जिससे ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से बाधित हुईं। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि बगनान-हावड़ा लोकल का पांचवां डिब्बा सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर टिकियापारा और हावड़ा स्टेशन के बीच पटरी से उतर गया, जब ट्रेन पटरी बदल रही थी। इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई।

उन्होंने कहा कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ क्योंकि हावड़ा जाने वाली ट्रेन धीरे-धीरे प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रही थी। रेलवे अधिकारी और इंजीनियर पटरियों की मरम्मत और ट्रेन सेवाएं बहाल करने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

प्रमुख खबरें

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!

खरमास में करें ये 5 खास उपाय, बदल जाएगी किस्मत, दूर होंगे सभी दुख और बाधाएं

Kerala पर DK Shivakumar के बयान से भड़की BJP, पूछा- क्या प्रियंका गांधी सहमत हैं?

Battle of Begums का चैप्टर क्लोज! एक हुईं दुनिया से रुखसत, एक सत्ता से दूर, 34 साल की लड़ाई में तिल-तिल तबाह होता रहा बांग्लादेश